Main Rahoon Ya Na Rahoon Yeh Desh Rehna Chahiye: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)  बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं जिन्होंने अपनी नेचुरल और दमदार एक्टिंग की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई हैं. पंकज त्रिपाठी अब तक कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार में नजर आ चुके हैं. इस बार त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को निभाते नजर आएंगे. मेकर्स ने  शुक्रवार को घोषणा की कि पंकज त्रिपाठी "मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए-अटल" नाम की बायोपिक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रोल प्ले करेंगे. उत्कर्ष नैथानी ने इस फिल्म को लिखा है और तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव इसे डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के को-फाउंडर में से एक सीनियर नेता दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमेगी.


त्रिपाठी ने कहा खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं
फिल्म में अपने रोल को लेकर त्रिपाठी कहते हैं कि वह वाजपेयी जैसे आइकॉनिक मल्टी टैलेंटेड पर्सनैलिटी का रोल निभाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. 46 वर्षीय एक्टर ने एक बयान में कहा,“ऐसे महान पॉलिटिशियन को पर्दे पर चित्रित करना एक सम्मान की बात है. वह सिर्फ एक राजनेता ही नहीं बल्कि उससे भी बढ़कर एक एक्सीलेंट राइटर और एक फेमस कवि थे. उनका रोल निभाना मेरे जैसे अभिनेता के लिए सौभाग्य की बात है, ”






ATAL के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
वहीं फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव को मराठी फिल्मों 'नटरंग' और 'बालगंधर्व' के लिए जाना जाता है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा  कि त्रिपाठी जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ दिवंगत नेता पर फिल्म निर्देशित करने का यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर है. वह कहते हैं, “मेरे लिए एक निर्देशक के रूप में, मैं अटलजी की तुलना में किसी भी बेहतर कहानी के लिए नहीं कह सकता था. सबसे बड़ी बात यह है कि पंकज त्रिपाठी जैसे टैलेंटेड एक्टर अटल जी की कहानी को पर्दे पर ला रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं ATAL के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.”  


वाजपेयी की भूमिका के लिए त्रिपाठी एकदम परफेक्ट च्वाइस 
बता दें कि ATAL " 70MM टॉकीज के एसोसिएशन से विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा प्रोड्यूस और जीशान अहमद और शिव शर्मा द्वारा को-प्रोड्यूस है. भानुशाली ने कहा कि टीम ने सोचा कि त्रिपाठी वाजपेयी की भूमिका के लिए एकदम परफेक्ट च्वाइस हैं. उन्होंने कहा, “हम भारत के बेहतरीन एक्टर्स में से एक पंकज त्रिपाठी साथ काम कर बेहद खुश हैं. हमारे पास एक एक्सेप्शनल डायरेक्टर रवि जी भी हैं, जो हमें यकीन है कि हमारे महान नेता की कहानी को खूबसूरती से पेश करेंगे.”वहीं प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा कि टीम का लक्ष्य क्रिसमस 2023 के दौरान फिल्म को रिलीज करना है, जो वाजपेयी की 99वीं जयंती भी है. "अटल" भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लेजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रेजेंट की गई है.


ये भी पढ़ें- Happy Birthday Zeenat Aman: जब एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में आ गई थी जीनत अमान