अभिनेता ने कहा, "मुझे पता नहीं था कि मैं भी पुरस्कार की दौड़ में शामिल हूं. यह जानकर अच्छा लगता है कि पूरे देश ने सोचा कि 'न्यूटन' में मेरा किरदार मेरे सर्वश्रेष्ठ किरदारों में से एक था और भारत के सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार में स्पेशल मेंशन पुरस्कार जीतना बस रोमांचकारी है." पंकज ने कहा कि ये सच है कि एक कलाकार किसी मरते हुए व्यक्ति को बचा नहीं सकता लेकिन अपनी कला के माध्यम से वो एक मरते हुए समाज को बचा सकता है.
अमित मसुर्कर निर्देशित फिल्म 90वें ऑस्कर पुरस्कार में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टी भी थी. पंकज ने फिल्म के निर्देशक और सहकलाकारों का आभार जताया है, जिन्होंने फिल्म में काम करना उनके लिए बहुत आसान बना दिया. फिल्मकार शेखर कपूर, जिन्होंने इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए जूरी की अध्यक्षता की, उन्होंने कहा कि पंकज ने बहुत शानदार काम किया, जिसकी वजह से मुख्य किरदार को उभरकर आने का मौका मिला.