Pankaj Udhas Funeral: पंकज उधास ने आज 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. चार महीने पहले उन्हें पैंक्रियाज का कैंसर डायग्नॉज हुआ था. वे कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे और इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. इस बात की जानकारी उनकी फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए दी. फैमिली की तरफ से आए स्टेटमेंट में बताया गया कि पंकज लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. बता दें कि अब कल सिंगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पंकज उधास कल पंचतत्वों में विलीन होंगे. उनका अंतिम संस्कार 27 फरवरी, 2024 (मंगलवार) को 3 से 5 बजे के बीच किया जाएगा. पंकज को मुंबई के वर्ली में हिंदू शमशान घाट में आखिरी विदाई दी जाएगी.
पीएम मोदी ने जताया शोक
पंकज उधास के निधन पर एक तरफ जहां बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं, वहीं राजनीतिक जगत के भी दिग्गजों ने सिंगर के निधन पर शोक जाहिर किया है. देश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर दिवंगत सिंगर के साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा- 'हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक जाहिर करते हैं, जिनकी गायिकी कई तरह की भावनाओं को जाहिर करती थीं और जिनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं, वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं.'
संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे लिखा- 'मुझे पिछले कुछ सालों में उनके साथ हुई अपनी अलग-अलग बातचीत याद हैं. उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. उनके परिवार और फैंस के लिए संवेदनाएं. ओम शांति.'
ये भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा ने इस वजह से खुद को कर लिया था कोठरी में बंद, वीर सावरकर की डेथ एनिवर्सरी पर एक्टर ने किया खुलासा