Pankaj Udhas Death Live: पंचतत्व में विलीन हुए गजल गायक पंकज उधास, आंखों में आंसू समेटे फैमिली ने दी अंतिम विदाई
Pankaj Udhas Death News Live: मशहूर गायक पंकज उधास ने 26 फरवरी को 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उन्हें कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पंचतत्व में विलीन हुआ पंकज उधास का पार्थिव शरीर. विद्युत शवदाह गृह में पंकज उधास का अंतिम संस्कार किया गया. परिवार वालों ने हाथ जोड़कर अंतिम संस्कार में शामिल हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया.
गजल गायक पंकज उधास का अंतिम संस्कार वरली के हिंदू श्मशान घाट पर होगा. पंकज उधास के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गयी. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
पंकज उधास के अंतिम संस्कार में विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, सलीम सुलेमान फेम सुलेमान, हरिहण, विद्या बालन आदि पहुंचे. पंकज उधास के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
पंकज उधास की अंतिम यात्रा में फैमिली एक-दूसरे को संभालते हुए नजर आई. पंकज उधास की बेटियों ने मां का हाथ थामकर उनका ढाढस बढ़ाया. सभी आंखों में आंसू समेटे एक-दूसरे की हिम्मत बढ़ाते दिखे.
पंकज उधास के अंतिम संस्कार के लिए सेलेब्स भी पहुंचे. उनकी बेटी रिवा भी काफी इमोशनल दिखीं. पिता को याद कर रिवा काफी इमोशनल हो गईं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
मुंबई के वरली स्थित हिंदू श्मशान भूमि में पंकज उधास को गार्ड ऑनर दिया जाने वाला है. पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए सुनील गावस्कर भी पहुंचे.
दिग्गज सिंगर पंकज उधास का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होने वाला है. एक्ट्रेस विद्या बालन उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं.
पंकज उधास की अंतिम यात्रा शुरू होने वाली है. उससे पहले पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं. वहीं मुम्बई पुलिस की ओर से दिवंगत गजल गायक को आखिरी सलामी दी जाने वाली है. उनके पार्थिव शरीर पर तिरंगा झंडाओढ़ाया जा रहा है.
पद्मश्री सम्मान से नवाजे जा चुके पंकज उधास को मुंबई पुलिस द्वारा उनके बंगले के बाहर आधिकारिक रूप से आखिरी सलामी दी जाएगी. फिलहाल दिवगंत गजल सिंगर के पार्थिव शरीर को उनके घर पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है.
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने पंकज उधास के पार्थिव शरीर के दर्शन किए. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दिवंगत गजल गायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक उम्दा शख्स और गायक बताया. जाकिर हुसैन ने कहा कि वे ईश्वर से दुआ करते हैं कि इस दुख को सहने की शक्ति उनके परिजनों को दे.
पंकज उधास आज पंचतत्वों में विलीन हो जाएंगे. उनके घर पर उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया है. वहीं दिवंगत गजल गायक को अंतिम विदाई देने के लिए शंकर महादेवन भी उनके घर पहुंचे हैं.
पंकज उधास का बीते दिन लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वहीं आज दिवंगत गजल गायक के अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर पहुंच गया है.
पंकज उधास का पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके कर्माइकल रोड स्थित बंगले पर तकरीबन 11 से11.15 बजे लाया जाएगा. घर से एक एम्बुलेंस अस्पताल की ओर गयी है. तकरीबन ढाई बजे तक दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा और फिर 3 बजे के बाद वर्ली के हिंदू श्मशान भूमि पर अंतिम क्रिया की शुरुआत की जाएगी.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया के जरिए गजल गायक के निधन पर दुख व्यक्त किया है. दोनों के पोस्ट में पंकज उधास के निधन को लेकर लिखा गया है कि ये कभी न पूरी होने वाली क्षति है.
वेस्ट बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है. उनके ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है, ''हमारे समय के भारतीय गजल के सबसे महान गायकों में से एक और अनुभवी गायक पंकज उधास के निधन से गहरा दुख हुआ. उनके जाने से संगीत जगत में खालीपन आ जाएगा. उनके परिवार और अनगिनत फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.''
फिल्म एक्टर अभिषेक बच्चन ने पंकज उधास के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, ''पंकज उधास जी के निधन से बहुत दुख हुआ. उनका निधन म्यूजिक वर्ल्ड के लिए ऐसा नुकसान है, जो कभी पूरा नहीं होगा. इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं.''
गजल गायक पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगलवार 27 फरवरी को 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में किया जाएगा.
लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडया पर लिखा, ''आपके तीन कैसेट्स ने मुझे पहली बार ये बताया था गजल क्या होती है.मेरे जैसे हजारों को कविता और शायरी की तमीज सिखाने वाले पंकज उधास जी, इतनी जल्दी आपका जाना बनता नहीं था! अभी तो बहुत कुछ सीखना था आपसे.''
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने पंकज उधास के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने ऑफिशयल एक्स हैंडल पर लिखा है, ''अनुभवी गायक श्री पंकज उधास जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके आइकॉनिक सॉन्ग "चिट्ठी आई हैं" ने अलग-अलग तरह के लोगों के दिमाग को कनेक्ट किया है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें.''
सिंगर अदनान सामी ने गजल गायक के निधन पर दुख जताते हुए लिखा है, ''आज मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं बस इतना कह सकता हूं कि अलविदा प्रिय पंकज जी...मेरी बचपन की यादों का हिस्सा बनने के लिए आपने जो संगीत दिया उसके लिए धन्यवाद. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं...उनका म्यूजिक हमेशा जिंदा रहेगा.''
म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने कहा, ''मुझे अभी भी भरोसा नहीं हो पा रहा है कि हमारे बीच पंकज जी नहीं रहे. हमने एक महान इंसान और एक महान आर्टिस्ट को खो दिया है.''
वेस्ट बंगाल पुलिस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पंकज उधास के निधन पर पोस्ट कर लिखा गया, ''गजल सम्राट पंकज उधास की धुन अनंत काल तक गूंजती रहें.''
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने एक्स पोस्ट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है, ''पंकज उधास के संगीत ने दुनियाभर में लाखों दिलों को छू लिया है. उनकी विरासत हमेशा रहेगी. उनके परिवार और प्रियजनों को गहरी संवेदनाएं''.
पीएम मोदी ने पंकज उधास के निधन पर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. पीएम के ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया है, ''हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. उनकी गायकी में अलग-अलग इमोशन्स होते थे और उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ सालों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं.''
झारखंड के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने पंकज उधास के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा है, ''अद्भुत प्रतिभा के धनी मशहूर गायक पद्मश्री पंकज उधास जी का निधन कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके प्रशंसकों एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.''
मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम के पर पंकज उधास की फोटो लगाकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ''मेरे बचपन का सबसे अहम हिस्सा आज खो गया. मैं आपको हमेशा याद करूंगा पंकज जी. ये जानकर मेरा दिल रोता है कि आप नहीं रहे.''
अनूप जलोटा ने एबीपी न्यूज को फोन पर बताया है कि पंकज उधास को पैंक्रियाज यानी अग्नाशय का कैंसर था और इस बारे में उन्हें 4 महीने पहले पता चल गया था.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पंकज उधास के निधन को हार्टब्रेकिंग बताया है. साथ ही, उन्होंने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं.
सिंगर अनूप जलोटा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X के जरिए पोस्ट कर लिखा है कि वो उनके दोस्त पंकज उधास के निधन की खबर से स्तब्ध हैं. सिंगर ने पंकज के परिवार के साथ अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस पंकज उधास की गजलों के वीडियो इस्तेमाल कर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
पंकज उधास के निधन की खबर उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
पंकज उधास का अंतिम संस्कार कल यानी मंगलवार को किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मुलाकात नहीं कर रहे थे.
पंकज उधास पिछले कुछ समय से मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती थे. इसी अस्पताल में उन्होंने आज सुबह 11 बजे आखिरी सांस ली.
पंकज उधास को 'चिट्ठी आई है' गजल से शोहरत मिली. यह गजल 1986 में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म 'नाम' में इस्तेमाल की गई थी.
मशहूर गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. 2006 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.
मशहूर गायक पंकज उधास का निधन हो गया है.
बैकग्राउंड
Pankaj Udhas Death News Live: मशहूर गायक पंकज उधास का 26 फरवरी को निधन हो गया है. उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके करीबियों ने बताया कि पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे.
पंकज उधास ने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. पिछले कुछ समय से वो ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. जानकारी के मुताबिक पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे.
कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं पंकज उधास
पंकज उधास को कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं. उन्हें साल 2006 में भार सरकार ने पद्मश्री से नवाजा था. इसके अलावा, उन्हें महाराष्ट्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार (2012) भी दिया गया है. इसके अलावा, उन्हें नाम फिल्म के गाने "चिट्ठी आई है" के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी दिया जा तुका है. इसी गाने के लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
पंकज को था पैंक्रियाज का कैंसर
मशहूर सिंगर और पंकज उधास के दोस्त अनूप जलोटा ने बताया कि पंकज उधास को पैंक्रियाज यानी अग्नाशय का कैंसर था और ये बात उन्हें 4 महीनों से पता थी.
पंकज उधास के निधन पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख
पंकज उधास के निधन की खबर आने के बाद पीएम मोदी के ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा गया है, ''हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. उनकी गायकी में अलग-अलग इमोशन्स होते थे और उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ सालों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं.''
इसके अलावा, पीएम मोदी ने ये भी कहा कि उनके जाने से संगीत जगत में खालीपन आ गया है. इसके अलावा, कई दूसरी हस्तियों जैसे झारखंड के गवर्नर सीपी राधकृष्णन और सोनू निगम ने भी निधन की खबर पर शोक व्यक्त किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -