Pankaj Udhas Passed Away: शराब के शौकीनों की तो महफिल लुट गई, पंकज उधास ने यूं सिखाया था पीने का सलीका
Pankaj Udhas Death: मशहूर गायक पंकज उधास ने आज 26 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगर ने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. पंकज खुद तो चले गए हैं लेकिन सभी के लिए अपने ये नगमें छोड़ गए...
Pankaj Udhas Passed Away : उनकी मखमली आवाज का जादू हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलता था. आलम ऐसा था कि उनकी जुबां से निकले बोल महफिल में चार चांद लगा देते थे. और जब बात शराब की होती थी तो वह लोगों को पीने का सलीका सिखा देते थे. कभी वह जिंदगी से मुहब्बत को शराब बताते थे तो कभी महबूब की आंखों की मस्ती को शराब का नाम दे देते थे. बात हो रही है पंकज उधास की गजलों की, जो सुर-ताल और लय से पीने-पिलाने की बातें यूं बयां करते थे कि लोग उनके मुरीद हो जाते थे.
अब पंकज उधास अपने तमाम चाहने वालों का साथ छोड़कर दूसरी दुनिया के लिए रुखसत हो गए हैं. आइए आपको उनकी ऐसी गजलों से रूबरू कराते हैं, जो शराब के आईने से सदियों तक महफिलों में जान फूंकती रहेंगी...
एक तरफ उसका घर, एक तरफ मयकदा - पंकज उधास की ये गजल काफी पॉपुलर काफी पुरानी है. इस गजल को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. पंकज का गजल आज भी लोग बड़े चाओ से सुनते हैं.
थोड़ी-थोड़ी पिया करो- पंकज उधास की ये भी काफी मशहूर गजल है. पंकज शाराब पीने वालों के शौकीनों के लिए एक से बढ़कर एक गजलें लाते थे. जिन्हें खूब सुना जाता था और आज भी सुना जा रहा है.
शराब चीज ही ऐसी है- शराब पीने के शौकीनों के लिए ये गजल भी काफी पसंदीदा रही है. ये साल 1984 में रिलीज हुई थी. इस गजल को लोगों ने खूब पसंद किया है.
एक ऐसा घर चाहिए मुझको- पंकज उधास की ये गजल 1998 में रिलीज हुई थी. इस गजल को भी शाराब पीने वाले शौकीनों ने काफी पसंद किया था.
न समझो कि हम पी गए पीते-पीते- इस एल्बम का नाम नशा है. ये साल 1997 में रिलीज हुई थी. उस वक्त शराब के शौकीनों की प्ले लिस्ट में ये गजल सबसे ऊपर रहती थी.
बता दें कि, पंकज उधास ने अपने करियर की शुरुआत 1972 में की थी. उन्होंने फिल्म कामना में अपनी आवाज दी थी. फिल्म भले ही असफल रही हो लेकिन पंकज उधास की आवाज का जादू हर तरफ छा गया था. पंकज ने अपने करियर में 700 से भी ज्यादा फिल्मों में गाने गाए हैं. भले ही पंकज उधास अब इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन उनके गाने और उनकी गजलें हमेशा यादगार रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Pankaj Udhas Death: किसी फिल्म से कम नहीं थी Pankaj Udhas की लव स्टोरी, धर्म की दीवार तोड़ यूं थामा था पत्नी का हाथ