महज 50 रुपये के लिए शाहरुख खान ने पंकज उधास के कॉन्सर्ट में किया था ये काम, सुनकर हैरान हो जाएंगे फैंस
Pankaj Udhas Death: दिग्गज गायक पंकज उधास का निधन 72 वर्ष की उम्र में हुआ. जिस दौरान शाहरुख खान का एक किस्सा खूब चर्चा में है. एक्टर ने फिल्म प्रमोशन के दौरान इसके बारे में बताया.
Pankaj Udhas Death: 26 फरवरी को फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ी जब दिग्गज गायक पंकज उधास का निधन हो गया. पंकज उधास का निधन उनकी 72 वर्ष की आयु में हुआ, खबर है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 26 फरवरी के दिन उन्होंने आखिरी सांस ली. पंकज उधास की आवाज को 80's और 90's के दौर में खूब पसंद किया जाता था और आज भी उनके गाने-गजलें लोग प्रेम के साथ सुनते हैं. इसी मौके पर एक किस्सा खूब चर्चा में है जिसके बारे में शाहरुख खान ने एक फिल्म प्रमोशन के दौरान बताया था.
साल 2017 में शाहरुख खान की फिल्म रईस आई थी, उसके प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि उस कॉन्सर्ट में किस तरह शाहरुख की 50 रुपये की कमाई हुई थी.
पंकज उधास के कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की हुई थी कमाई
पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, फिल्म रईस के प्रमोशन में शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि पंकज उधास के कॉन्सर्ट में उन्होंने 50 रुपये की कमाई की थी. एक्टर शाहरुख खान ने कहा, 'मैंने बहुत लंबी दूरी तय की है जब मैं युवा था. उनमें से एक है, जब मैंने अपनी पहली कमाई पंकज उधास के कॉन्सर्ट में की थी. मैं और मेरे दोस्त उस कॉन्सर्ट में प्रवेशक (लोगों को कहां बैठना है इसके बारे में बताना) के तौर पर काम किया. हमें 50 रुपये मिले, जिसे बचाकर हम आगरा के ताजमहल घूमने गए थे.'
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान जब आगरा से दिल्ली वापस आ रहे थे उस दौरान का किस्सा भी उन्होंने शेयर किया था. शाहरुख ने कहा, 'आगला से दिल्ली लौटसे समय एक दुकान पर पिंक लस्सी मिल रही थी. उस दिन हम बहुत भूखे थे, हमारे पास खाने के लिए कुछ नहीं था, लस्सी मजबूरी में पीनी पड़ी. मुझे याद है उस दिन आगरा से दिल्ली पूरे रास्ते मुझे उलटियां हुईं.' शाहरुख खान अक्सर अपनी फिल्मों के प्रमोशन में पुराने किस्सों को याद करते हैं.
अगर बात पंकज उधास की करें तो उन्होंने 80 और 90 के दशक में कई सारी गजलें और गाने गाए हैं जो हमेशा याद किए जाएंगे. वहीं शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के 'फौजी' सीरियल से की थी और आज वो जिस मुकाम पर हैं वो किसी से छिपी नहीं है. शाहरुख ग्लोबल सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्में आज भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल करती है.
यह भी पढ़ें: Pankaj Udhas Death Live: आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे पंकज उधास, अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे शंकर महादेवन