बंदूक की नोंक पर जब फैन ने की थी गाने की फरमाइश, भरी महफिल में घबरा गए थे पंकज उधास
Pankaj Udhas Death: पंकज उधास ने एक बार बताया था कि उनके लाइव कॉन्सर्ट में एक फैन ने उनसे गाने की फरमाइश की थी. जब पंकज ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने उन्हें पिस्टल दिखाकर धमकाने की कोशिश की थी.
![बंदूक की नोंक पर जब फैन ने की थी गाने की फरमाइश, भरी महफिल में घबरा गए थे पंकज उधास pankaj udhas demise singer got worried when a fan showed him revolver to sing specific ghazal बंदूक की नोंक पर जब फैन ने की थी गाने की फरमाइश, भरी महफिल में घबरा गए थे पंकज उधास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/df4792fd55390dfc85b22a41d0b0105b1708952427527646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pankaj Udhas Death: पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके जाने से बॉलीवुड जगत से लेकर फैंस तक सदमे में हैं. पंकज के निधन की वजह पैंक्रियाज का कैंसर होना बताया जा रहा है जिसकी खबर उन्हें चार महीने पहले ही हुई थी. गजल गायक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और इसी दौरान वे जिंदगी की जंग हार गए.
पंकज उधास भले ही इस दुनिया में ना रहे हों लेकिन अपना गजलों और गानों में अपनी आवाज के जरिए वे हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. गुजरात से मुंबई तक का सफर तय करने वाले पंकज की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. हद तो तब हो गई जब फेमस होने के बाद भी उन्हें एक फैन ने बंदूक की नोंक पर गजल सुनाने को कहा. इस बात का खुलासा खुद पंकज ने एक बार कपिल शर्मा के शो के दौरान किया था.
फैन ने की थी गाने की फरमाइश
कपिल शर्मा के शो में बात करते हुए पंकज उधास ने बताया था कि एक बार उनके लाइव कॉन्सर्ट में एक फैन ने उनसे गाने की फरमाइश की और बात ना सुनने पर उन्हें पिस्टल दिखा दी थी. पंकज उधास ने मामले के बार में बताते हुए कहा था, 'मैं एक बार एक महफिल में बैठे गजल गा रहे था. मैंने 3 से 4 गजलें गाई होंगी. तभी एक साहब मेरे पास आए और बोले भाई फलां-फलां गजल है तो अभी गा दो. मैंने कहा क्यों अभी सुनाऊं भई, मैं किसी का गुलाम तो हूं नहीं कि जब आप बोलोगे तो मैं गा दूंगा.'
घबरा गए थे पंकज
पंकज बताते हैं कि थोड़ी देर बाद उस शख्स ने अपनी जेब से एक पिस्टल निकाली और उसे दिखाते हुए लहराने लगा. पंकज ने कहा- 'उसके बाद मेरी जो हालत हुई है, वो मैं ही जानता हूं.'
ये भी पढ़ें: Pankaj Udhas Networth: पंकज उधास अपने पीछे परिवार के लिए छोड़ गए हैं इतने करोड़ की संपत्ति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)