Pankaj Udhas Funeral: मुंबई पुलिस ने दी ‘गजल गायक’ पंकज उधास को आखिरी सलामी, नम आंखों से परिवार ने किया अंतिम संस्कार
Pankaj Udhas Funeral Updates: बीते दिन गजल सम्राट पंकज उधास ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आज सिंगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जानिए कब और कहां होगा.
Pankaj Udhas Funeral Updates: बॉलीवुड के ‘गजल सम्राट’ यानि पंकज उधास आज यानि 27 फरवरी को पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. सिंगर के अचानक दुनिया से चले जाने पर इस वक्त पूरे देश की आंखे नम हैं. कई सेलेब्स भी सिंगर को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. बीते दिन यानि 26 फरवरी को पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधर हो गया था. इस बात की जानकारी सिंगर की बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी थी. वहीं अब उनका अंतिम भी कर दिया गया है.
कहां होगा पंकज उधास का अंतिम संस्कार ?
पूरा देश इस वक्त दुखी मन से पंकज उधास को श्रद्धांजलि दे रहा है. गजल गायक का अंतिम संस्कार से 3 से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में किया गया. जहां उनके परिवार के लोगों और कई सेलेब्स ने उन्हें रोते हुए विदा किया. इस दौरान मुंबई पुलिस ने भी गायक को सलामी दी और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
View this post on Instagram
मुंबई पुलिस ने दी गजल सम्राट को आखिरी सलामी
पंकज उधास के पार्थिव शरीर को उनके घर से पंडित द्वारा कुछ मंत्र पढ़ने के बाद मुंबई के वर्ली में हिंदू क्रिमेटोरियम में तिरंगे में लपेटकर ले जाया गया था. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं. तस्वीरों में उनके परिवार को भी रो-रोकर बुरा हाल होता नजर आया.
पंकज उधास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये सेलेब्स
बता दें कि पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए कई दिग्गज हस्तियां उनके घर पहुंची थी. जिसमें मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन भी शामिल है. इनके अलावा सुनील गावस्कर, विद्या बालन, शंकर महादेवन समेत कई सेलेब्स गजल गायक को विदाई देने के लिए पहुंचे.
View this post on Instagram
सिंगिंग के लिए 51 रुपए मिला था पहला ईनाम
पंकज उधास अपने पिता और भाई की राह पर चलकर संगीत की दुनिया से जुड़े थे. हालांकि वो ड़ॉक्टर बनना चाहते थे. लेकिन सिंगिंग ने उन्हें गजल सम्राट बना दिया. अपने लंबे करियर में पंकज उधास पद्मश्री सम्मान जैसे कई बड़े अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके थे.
View this post on Instagram
ये भी पढें-