Pankaj Udhas Passed Away: पंकज उधास के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोए सोनू निगम, यूं दी गजल गायक को अंतिम विदाई
Pankaj Udhas Passed Away: गजल गायक पंकज उधास मंगलवाल को पंचत्तव में विलीन हो गए हैं. सिंगर को अंतिम विदाई देनें कई सेलेब्स भी पहुंचे. इस दौरान सोनू निगम काफी इमोशनल नजर आए.
![Pankaj Udhas Passed Away: पंकज उधास के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोए सोनू निगम, यूं दी गजल गायक को अंतिम विदाई Pankaj Udhas Funeral Singer Sonu Nigam Emotional At Gazal Singer Last Rites Pankaj Udhas Passed Away: पंकज उधास के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोए सोनू निगम, यूं दी गजल गायक को अंतिम विदाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/7d68f2278907faaeb62d048ebb3c421e1709041444013895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonu Nigam Emotioanl At Pankaj Udhas Funeral : लेजेंड गजल गायक पंकज उधास ने 26 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगर ने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस लीं. वहीं, मंगलवार को पंकज उधास का मुंबई के वर्ली हिंदू क्रिमेटोरियम में अंतिम संस्कार किया गया है. इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई देने हिंदी सिनेमा के कई सितारें पहुंचे.
पंकज उधास के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोए सोनू निगम
म्यूजिक इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स ने पंकज उधास के अंतिम दर्शन किए हैं. गजल गायक के अंतिम दर्शन के लिए सोनू निगम से लेकर शान तक उनके घर पहुंचे. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में सोनू निगम भावूक नजर आए हैं. जी हां, सोनू निगम ने नम आंखों के साथ पंकज उधास को अंतिम विदाई दी. वीडियो में सोनू फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए. उनकी आंखे से लगातार आंसू गिर रहे थे.
View this post on Instagram
पत्नी फरीदा और दोनों बेटियां का भी रो-रोकर बुरा हाल
सिर्फ हिंदी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरा देश इस वक्त पंकज उधास को श्रद्धांजलि दे रहा है. पंकज उधास के यूं चले जानें से हर कोई बेहद दुखी हैं. गजल गायक की पत्नी और दोनों बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. सामने आई वीडियो में सिंगर की दोनों बेटियां रिवा और नायाब अपनी मां का हाथ थामें उन्हें इस कठिन समय में सहारा देती नजर आईं. हालांकि, इस दौरान छोटी बेटी रिवा बेहद टूटी दिखीं.
View this post on Instagram
इन स्टार्स ने दी पंकज उधास को अंतिम विदाई
बता दें कि, पकंज उधास के अंतिम दर्शन में विद्या बालन, सोनू निगम, शान, जाकिर हुसैन, विशाल भारद्वाज, सुनील गावस्कर, शंकर महादेवन, पेपॉन जैसे तमाम सितारें पहुंचे. सभी ने यहां पहुंचकर गजल गायक को श्रद्धांजलि दी है. हर कोई इस दौरान काफी भावुक नजर आया. इसके अलावा मुबंई पुलिस ने भी गजल गायक पंकज उधास को आखिरी सलामी दी.
700 से ज्यादा फिल्मों में दी अपनी आवाज
बताते चलें कि, पंकज उधास ने 700 से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी हैं. उन्होंने गानों के साथ ही कई गजलों भी गाई हैं. उन्हें गजल सम्राट कहा जाता था. अपने लंबे करियर में पंकज उधास ने पद्मश्री समेत कई बड़े सम्मान अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: Pankaj Udhas Funeral: मुंबई पुलिस ने दी ‘गजल गायक’ पंकज उधास को आखिरी सलामी, नम आंखों से परिवार ने किया अंतिम संस्कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)