Pankaj Udhas Networth: पंकज उधास अपने पीछे परिवार के लिए छोड़ गए हैं इतने करोड़ की संपत्ति
Pankaj Udhas Networth: पंकज उधास का आज मुंबई में निधन हो गया है. सिंगर कैंसर से जूझ रहे थे जिसका पता उन्हें चार महीने पहले ही चला था. अब 72 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Pankaj Udhas Networth: पंकज उधास कैंसर से जंग हार गए और इलाज के दौरान मुंबई में आज उनका निधन हो गया है. वे चार महीने से बीमारी से जूझ रहे थे. अनूप जलोटा ने बताया कि पंकज को पैंक्रियाज का कैंसर था. गजल गायिकी की दुनिया में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली हस्ती ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन जाते-जाते वे अपनी फैमिली के लिए करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं.
गजल गायक पंकज उधास लाइमलाइट से दूर रहते थे लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते थे. अपनी जिंदगी में उन्होंने खूब नाम कमाया और साथ ही पैसा भी कमाया. उन्हें 2006 में पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया था. वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज उधास 24 से 25 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे.
View this post on Instagram
मुंबई में कल होगा अंतिम संस्कार
पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में आज सुबह 11 बजे मुंबई में आखिरी सांस ली. कुछ समय से वे मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती थे और इसी दौरान उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किए जाने की खबर है.
'पंकज के निधन के बारे में सुनना अविश्वसनीय'
गजल गायक पंकज उधास के निधन पर फिल्म जगत को गहरा सदमा लगा है. फिल्म प्रेजेंटर मनोज देसाई ने पंकज उधास को याद करते हुए बताया कि वे और उधास एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. वे पंकज उधास के कई शो का भी हिस्सा रहे. अब उधास के निधन पर शोक जाहिर करते हुए मनोज देसाई ने कहा, 'पंकज जी के निधन के बारे में सुनना बहुत अविश्वसनीय है. उनकी आत्मा को शांति मिलें. उन्होंने कहा, भगवान उनके परिवार को आशीर्वाद दें.'