Paresh Rawal ने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर किया रिएक्ट, बोले- 'इंडस्ट्री को कोई नहीं हिला सकता'
Paresh Rawal Movie: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल जल्द ही ड्रीम गर्ल 2 में नजर आने वाले हैं. उन्होंने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पप रिएक्ट किया है.

Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal) भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म में परेश रावल विजय राज के पिता के किरदार में नजर आएंगे. परेश रावल बहुत ही शानदार एक्टर हैं. वह अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वह कॉमेडी से लेकर सीरियल हर तरह का रोल निभा चुके हैं और हर किरदार में उन्हें पसंद किया गया है. परेश रावल ने आयुष्मान खुराना की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही वर्सिटाइल एक्टर हैं.
परेश रावल कई दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. बॉलीवुड को लेकर इस समय काफी नेगेटिविटी फैली हुई है. कोई भी बड़ी फिल्म आने से पहले बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड करने लगता है जिसका असर उस फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिलता है. साल 2023 में पठान, गदर 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्में हिट हुई हैं. इस ट्रेंड पर परेश ने रिएक्ट किया.
परेश रावल ने बायकॉट ट्रेंड पर किया रिएक्ट
बॉलीवुड लाइफ से खास बातचीत में परेश रावल ने कहा- मैं सोशल मीडिया पर चलने वाले इन ट्रेंड्स को अटेंशन नहीं देता हूं. बॉलीवुड को कोई हिला नहीं सकता. हम यहां रुकने के लिए हैं. लेकिन इसके साथ मैं कहना चाहूंगा, मैं चाहूंगा कि बिरादरी और अधिक एकजुट हो. इससे हमें मुद्दों का बेहतर ढंग से सामना करने में मदद मिलेगी.
परेश रावल ने स्क्रिप्ट कैसे फिल्म का चुनाव के लिए जरुरी है इस पर बात की. उन्होंने कहा- मैंने कई फिल्में सिर्फ पैसे के लिए की हैं लेकिन अब मैं पूरी तरह से इस स्पेस से बाहर आ चुका हूं. स्क्रिप्ट और किरदार मेन फैक्टर होता है. इसके साथ ही मैं डायरेक्ट और को-स्टार भी देखता हूं. एक अच्छी टीम आपके अंदर से अच्छी परफॉर्मेंस बाहर लेकर आती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

