IAF Air Strike: स्ट्राइक पर सवाल उठाने वोलों पर परेश रावल का तंज, सबूत की होम डिलीवरी की भी है सुविधा
Bollywood Reactions on IAF Air Strike : बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल का भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर रिएक्शन सामने आया है.
Bollywood Reactions on IAF Air Strike : बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल का भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर रिएक्शन सामने आया है. परेश रावल ने एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री और वायुसेना के जज्बे को सलाम किया है तो वहीं दूसरी ओर इस पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब भी दिया है.
परेश रावल ने पहले ट्वीट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''क्या खूबसूरत सुबह है. शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर और हमारी जाबांज भारतीय सेना, जय हिंद .''
A TRULY BEAUTIFUL GOOD MORNING. THANKS @narendramodi SIR AND BRAVEHEARTS OF OUR ARMY . JAI HO . ????????????????????????
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 26, 2019
परेश यहीं नहीं रुके उन्होंने कुछ एक खास ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कोट भी किया है. इन्हीं में एक ट्वीट में उन्होंने कवि और लेखक कुमार विश्वास के ट्वीट को कोट किया है. कुमार विश्वास के ट्वीट को कोट करते हुए ट्वीट किया और कहा, ''होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है.''
Surgical Strike 2: कंगना रनौत बोलीं, जो हमारे देश की तरफ देखेगा नोच ली जाएंगी उसकी आंखें
बता दें कि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए उन लोगों पर निशाना साधा था जिन्होंने पिछली बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे. कुमार विश्वास ने लिखा था, ''इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत मांगे तो भारतीय वायु सेना से अनुरोध है कि आप जांबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत पाक पीएम इमरान खान को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुंचाए !''
Ha ha ha... होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है !!! https://t.co/k5YXcUF4Nw
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 26, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना ने आज यानी 26 फरवरी की सुबह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कैंप पर बमबारी की थी. इस बमबारी में भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर के जैश के ठिकानों को तबाह किया.
IAF Air Strike पर सामने आया सलमान खान का रिएक्शन, ट्वीट कर कहा...
जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से साउथ ब्लॉक में बने सिचुएशन रूम में पूरे ऑपरेशन की निगरानी की. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने करीब 350 आतंकियों को मार गिराया है.