Paresh Rawal Mother: दिग्गज एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता है. विलेन या फिर कॉमेडी करना हो, वह हर किरदार में ढल जाते हैं. परेश अपनी मां के बहुत करीब रहे हैं. जब उनकी मां की मौत हुई, तो वह बहुत बुरी तरह टूट गए थे. अंतिम समय में उनकी मां लाइफ सपोर्ट पर थीं, तब डॉक्टर ने ये तक कह दिया था कि वह नहीं बचेंगी, इससे अच्छा है कि आप प्लग खींच दो, लेकिन परेश ने ऐसा नहीं किया.
डॉक्टर ने परेश को दी थी ऐसी सलाह
नीलेश मिश्रा के 'स्लो इंटरव्यू सीरीज' में परेश रावल ने बताया, 'जब मेरी मां गिर गई थीं, तो 12 दिनों तक वह कोमा में रहीं. जो डॉक्टर उनका इलाज कर रहा था, वह मेरा अच्छा दोस्त भी था. मैं उससे पूछा कि क्या करना चाहिए, तो उसने कहा, वह लाइफ सपोर्ट पर हैं. अगर कोमा से बाहर भी आ गईं, तो किसी को पहचान नहीं पाएंगी. वह बहुत बूढ़ी हैं और सर्जरी भी नहीं झेल पाएंगी. उनके दिमाग में चोट लगी हैं. इस तरह इंतजार करके आप उनकी लाइफ नहीं बढ़ा रहे हैं. आप बस उनकी मौत लंबी कर रहे हैं. प्लग खींच दो. ये प्रैक्टिकल है. यही फैक्ट है.
हार्ट अटैक से हुई मां की मौत
हालांकि, परेश रावल ने ऐसा करने साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा, 'वह हमें बहुत प्यार करती थीं. उन्होंने हमें ऐसी स्थिति में कभी नहीं रखा कि हमें उनका प्लग खींचना पड़े'. इसके बाद परेश की मां को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.
फॉर्म भरने के दौरान रो पड़े थे परेश रावल
परेश रावल ने बताया कि वह उस समय एक फिल्म की शूटिंग के लिए श्रीलंका जाने वाले थे और जाने से अपनी अनुपस्थिति में मां की संभावित मौत को लेकर व्यवस्था के लिए एक फॉर्म भर रहे थे, तो उस दौरान वह रो पड़े. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जिसने मुझे जीवन दिया, उसके लिए मुझे ये सब निर्णय लेने का क्या अधिकार है.
यह भी पढ़ें- Jubin Nautiyal के फैंस के लिए बुरी खबर, सीढ़ी से गिरने के बाद सिंगर को आई गहरी चोट, अस्पताल में भर्ती