Paresh Rawal Reveals: बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक परेश रावल ने फिल्म शर्मा जी नमकिन से जुड़ा एक किस्सा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को करना उनके लिए काफी चैलेजिंग रहा. दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लीड एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया था. दो साल कैंसर से लड़ने के बाद साल 2020 में 69 साल की उम्र में वह दुनिया और फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर चले गएं. जिस कारण फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई. अब इस कैरेक्टर को उसी बेहतरिन अदाकारी से पूरा कौन कर पाता, यह फिल्म के निर्देशक के लिए सबसे चैलेजिंग था. जिसके बाद परेश रावल को ऑडिशन के बाद इस फिल्म के लिए चुना गया.
एक्टर परेश रावल के लिए बहुत ही बड़ा चैलेंज था कि वह अब इस फिल्म में निभाए गए एक ही कैरेक्टर को दो अलग अलग किरदारों के रूप में कैसे निभाएंगे. परेश ने बताया कि मैंने उनके किरदार को छूने तक की भी कोशिश नहीं की और ना कोई छेखानी की. मैंने अपने तरफ से यह पूरी कोशिश की फिल्म के किरदार को मैं अच्छे से निभा पाऊं.
पहली बार एक किरदार को दो अलग-अलग लोगों ने निभाया
परेश ने बताया कि ऐसा पहली बार बॉलीवुड में हो रहा होगा कि फिल्म में एक ही किरदार को दो अलग-अलग निभा रहे हों. मेरे उपर यह जिम्मेदारी सौंपी गई और इसे बखुबी तौर पर निभाने की मैंने पूरी कोशिश की. मुझे बहुत दूख हुआ कि उनके जैसे बेहतरीन एक्टर इंडस्ट्री से चला गया. उनकी रिसेंट फिल्मों की बात करूं तो 102 नोट आउट, राजमा चावल, कपूर एंड सन्स जैसी फिल्मों के बाद शर्मा जी नमकिन सबसे बेस्ट फिल्म होती पर अफसोस की वह अपनी आखिरी फिल्म को पूरा नहीं कर पाएं. मुझे हमेशा मलाल रहेगा कि वह इस बीमारी से उठ नहीं पाएं क्योंकि जिसे यह कैंसर जैसी बीमारी होती है उसे खुद को नहीं पता होता कि वह कितना जी पाएगा.
फिल्म शर्मा जी ने पर्दे पर आज के जमाने की कहान को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया है. वहीं फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है. फिल्म में परेश रावल के अलावा लीड एक्टर के तौर पर जूही चावला के साथ कई और बेहतरीन एक्टर और एक्ट्रेस ने काम किया है.
ये भी पढ़ें:-