केजरीवाल की पसीने वाली तस्वीर पर परेश रावल का तंज़, कहा- दिल्ली की ठंड में पसीना, ये तो कोई मेहनती ही कर सकता है
परेश रावल नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में गुजरात के अहमदाबाद ईस्ट से सांसद चुने गए थे. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में वो चुनावी संग्राम में नहीं उतरे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल अपने ट्विटर हैंडल पर काफी सक्रीय रहते हैं. अक्सर वो अपने ट्वीट से चर्चा में आ जाते हैं. इस बार परेश रावल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने ही खास अंदाज़ में तंज़ कसा है.
दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दो दिन पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें केजरीवाल और उनके साथ खड़े कुछ लोग पसीने से भीगे नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सौरभ ने लिखा, "मुख्यमंत्री और उनके आस पास खड़े लोगों के पसीने पर नज़र डालिए."
वाह ! दिल्ली की ठंड मे ऐसा पसीना बहाना ! ये तो कोइ मेहनती आदमी ही कर सकता है !!! https://t.co/auGwA2yz5e
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 3, 2019
सौरभ भारद्वाज द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को परेश रावल ने बीते रोज़ रीट्वीट किया और मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, "वाह ! दिल्ली की ठंड में ऐसा पसीना बहाना ! ये तो कोई मेहनती आदमी ही कर सकता है."
Look at the sweat of CM & those around him. pic.twitter.com/5DiNbbBoAw
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 2, 2019
गौरतलब है कि परेश रावल नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में गुजरात के अहमदाबाद ईस्ट से सांसद चुने गए थे. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में वो चुनावी संग्राम में नहीं उतरे.
आपको बता दें कि दिल्ली में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. पारा 45 के पार जा चुका है. आलम ये है कि मौसम विभाग के शहर के लिए रेड अलर्ट तक जारी करना पड़ा है. यही वजह है कि पसीने की तस्वीर शेयर किए जाने पर परेश रावल ने ट्विटर पर सीएम केजरीवाल का मज़ाक उड़ाया.
ये भी पढ़ें:
जंजीर की सक्सेज पार्टी के लिए जया के साथ लंदन जाना चाहते थे बिग बी, पिता के कहने पर फटाफट रचाई शादी
दिल्ली हाईकोर्ट से सलमान खान को राहत, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज
'क्रिकेट के भगवान' से मिले रणवीर सिंह, तस्वीर क्लिक कराना नहीं भूले
पॉलिटिक्स में है प्रियंका चोपड़ा की दिलचस्पी, कहा- प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ना चाहूंगी
इमोशनल हुए SRK, कहा- मेरे हर सपने को करन और आदित्य चोपड़ा ने पूरा किया