परेश रावल ने ट्वीट कर ई-कॉमर्स कंपनियों से की अपील- चीन के उत्पादों पर लगाएं डिस्क्लैमर
परेश रावल का ये ट्वीट अब तक 26 हज़ार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. इसके अलावा करीब 87 हज़ार लोग उनके इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं. यही नहीं तीन हज़ार रिप्लाई भी इस ट्वीट पर उन्हें मिले चुके हैं.
नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. चीन की इस हरकत के बाद से भारत में हर ओर से चीनी सामानों के बहिष्कार की आवाज़ उठ रही है. अब इस बीच अभिनेता और पूर्व बीजेपी सांसद परेश रावल ने भी चाइनीज़ उत्पादों के बहिष्कार को लेकर एक ट्वीट किया है, जोकि काफी वायरल हो रहा है.
परेश रावल ने ट्वीट के ज़रिए तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों से कहा है कि अगर वो चीनी उत्पाद बेचते हैं तो वो उस पर एक डिस्क्लैमर लगाएं ताकी लोगों को पता चल सके कि वो जिस सामान को खरीद रहे हैं वो कहां से आया है. परेश रावल ने ट्वीट किया है, "हैलो अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और तमाम ऑनलाइन व्यापारी, अगर आप चाइना का उत्पाद बेच रहे हैं, तो कृपा करके उन पर डिस्क्लैमर लगाएं. आपका ग्राहक होने के नाते, मैं ये जानना चाहता हूं कि मैं जो उत्पाद खरीद रहा हूं वो कहां से आया है."
आपको बता दें कि परेश रावल का ये ट्वीट अब तक 26 हज़ार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. इसके अलावा करीब 87 हज़ार लोग उनके इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं. यही नहीं तीन हज़ार रिप्लाई भी परेश रावल के इस ट्वीट पर उन्हें मिले हैं. इस ट्वीट में परेश रावल ने हैशटैग #BoycottChineseProducts का भी इस्तेमाल किया है.
गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा विवाद की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर भारत में चीनी प्रोडक्ट के बायकॉट का अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले भी कई सितारे चीन के प्रोडक्ट्स के बायकॉट की अपील कर चुके हैं. यही नहीं 20 जवानों की शहादत के बाद दो केन्द्रीय मंत्रियों ने गुरुवार को लोगों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की, तो वहीं रेलवे ने सिग्नल एवं दूरसंचार के काम में धीमी प्रगति के कारण 471 करोड़ रुपये का चीन की एक कंपनी का ठेका रद्द करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें:
भारत-चीन सीमा विवाद पर पीएम मोदी ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, सोनिया गांधी, शरद पवार भी होंगे शामिल
शहीदों के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाएंगे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं से दो मिनट का मौन रखने का आह्वान