'पीके' की शूटिंग के दौरान Aamir Khan को पड़ा था जोरदार थप्पड़, अनुष्का शर्मा के ऑनस्क्रीन पिता ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
PK: परीक्षित साहनी ने हाल ही में आमिर खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्टर ने इस फिल्म के कुछ सीन के बारे में भी खुलासा किया.
!['पीके' की शूटिंग के दौरान Aamir Khan को पड़ा था जोरदार थप्पड़, अनुष्का शर्मा के ऑनस्क्रीन पिता ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा Parikshit Sahni recalls Aamir Khan insisting him to actually slap him in Anushka Sharma film PK 'पीके' की शूटिंग के दौरान Aamir Khan को पड़ा था जोरदार थप्पड़, अनुष्का शर्मा के ऑनस्क्रीन पिता ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/7e431b5fa9e0db880f5aa5ce687aa2841702222721609618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan: पीके और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर परीक्षित साहनी ने हाल ही में आमिर खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्टर ने इस फिल्म के कुछ सीन के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें आमिर खान ने उन्हें खुद थप्पड़ मारने के लिए कहा था.
'पीके' की शूटिंग के दौरान आमिर खान को पड़ा था जोरदार थप्पड़
इस दौरान साहनी ने एक सीन को याद किया जहां उन्हें आमिर को थप्पड़ मारना था और शुरुआत में उन्होंने ऐसा करने का नाटक किया, हालांकि आमिर ने उन्हें असली थप्पड़ मारने के लिए कहा. मगर आमिर ने इससे असंतुष्ट होकर उन्हें दोबारा थप्पड़ मारने को कहा था. ये घटना राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके की शूटिंग के दौरान घटी, जिसमें अनुष्का शर्मा और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी थे.
अनुष्का शर्मा के ऑनस्क्रीन पिता ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
एक इंटरव्यू में पीके में आमिर खान के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए परीक्षित साहनी ने बताया कि 'फिल्म में एक सीन था जहां उन्हें आमिर को थप्पड़ मारना था. उन्होंने एक शानदार एक्टर के रूप में आमिर के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की और याद किया कि जब उन्होंने उन्हें थप्पड़ मारने का नाटक किया था, तो उन्होंने जोर देकर कहा था कि उन्हें वास्तव में उन्हें मारना चाहिए'.
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने पहली बार उन्हें मारा, तो मैं रुक गया और बोला 'तुमने सच में मुझे मारा'. बहुत कम एक्टर ऐसा करते हैं. वह एक महान अभिनेता हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह स्क्रिप्ट को अच्छी तरह से जानते हैं. साहनी ने आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर के बारे में भी बात की और बताया कि इसे देखने के बाद उनके आंसू छलक पड़े'.
यह भी पढ़ें: Animal: तृप्ति डिमरी के साथ इंटिमेट सीन करने पर Ranbir Kapoor ने एक्ट्रेस से पूछ ली थी ये बात, अब हुआ खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)