Parineeti Chopra Birthday: प्रिंयका चोपड़ा ने अपने छोटी बहन को किया बर्थडे विश, अनुष्का शर्मा ने भी शेयर की खूबसूरत फोटो
Parineeti Chopra: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्हें उनकी बहन प्रिंयका चोपड़ा ने एक प्यारी फोटो शेयर कर उन्हें विश किया है.
![Parineeti Chopra Birthday: प्रिंयका चोपड़ा ने अपने छोटी बहन को किया बर्थडे विश, अनुष्का शर्मा ने भी शेयर की खूबसूरत फोटो Parineeti chopra 35th birthday priyanka chopra wish her sister parineeti shared beautifull photo Parineeti Chopra Birthday: प्रिंयका चोपड़ा ने अपने छोटी बहन को किया बर्थडे विश, अनुष्का शर्मा ने भी शेयर की खूबसूरत फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/433d3b073dc6c138d0a0a952a87a7c3d1697960335958646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Chopra Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. आज एक्ट्रेस पूरे 35 साल की हो गई हैं. शादी के बाद परिणीति का ये पहला जन्मदिन हैं. इस खास दिन पर उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं. एक्ट्रेस को उनकी बहन प्रिंयका से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बर्थडे विश किया है.
परिणीति चोपड़ा आज 22 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्हें उनकी बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने बड़े ही प्यारे अंदाज में विश किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति के साथ सन किस्ड की एक फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में दोनों वेकशन एंजॉय करती नजर आ रही हैं. फोटो के साथ प्यारभरा कैप्शन भी लिखा है. प्रियंका ने लिखा- "हैप्पी बर्थडे Tisha. उम्मीद करती हूं कि आप आज और हमेशा प्यार से घिरी रहें."
इसके अलावा परिणीति के छोटे भाई सहज ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सहज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- "हैप्पी बर्थडे दीदी.इस साल आपने अपने प्यार को पा लिया. जिस जिंदगी को आप डिजर्व करती थीं वो जी रही हैं. आप हमेशा मेरी बेस्ट फ्रेंड रहेंगी. बहुत सारा प्यार"
View this post on Instagram
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- "हैप्पी बर्थडे परिणीति"
बता दें कि, परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेज होटल में आप सांसद राघव चड्डा संग सात फेरे लिए हैं. इस शादी में दोनों की फैमिली और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. हाल ही में परिणीति की फिल्म मिशन रानीगंज भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Baazigar फेम एक्टर Dalip Tahil को हुई दो महीने की जेल, 5 साल पहले किया था यह जुर्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)