Parineeti Chopra Tiranga: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)ने आज अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है. फिल्म का टाइटल है 'कोड नेम तिरंगा'. अपकमिंग फिल्म के ऐलान के साथ 'तिरंगा' के दो पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं जिनमें एक पोस्टर में एक्ट्रेस जख्मी हालत में हाथ में बंदूक थामे दिख रही हैं वहीं दूसरे पोस्टर में वो हार्डी संधु के साथ नज़र आ रही है. हार्डी संधु फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे.
नया होगा किरदार...
इस बारे में हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने बात की. अपनी अगली फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' की रिलीज के लिए तैयार परिणीति (Parineeti Chopra) का कहना है कि वह खुद को एक नए अवतार में पेश करने के लिए एक बार फिर वापस आ गई हैं, जो किसी ने उन्हें करते नहीं देखा. 'संदीप और पिंकी फरार', 'साइना' और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' जैसी फिल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए सराहना पाने वाली अभिनेत्री ने कहा, "मैं खुद को एक नए अवतार में पेश करने के लिए फिर से वापस आ गई हूं और किसी ने भी मुझे पहले ऐसे अवतार में नहीं देखा है! ये मेरी कोशिश है कि मैं पहले की तरह दर्शकों के लिए कुछ नया लाने के लिए अपनी सीमा को आगे बढ़ाऊं.'
क्या है कहानी?
आपको बता दें 'तिरंगा' एक एक्शन थ्रिलर, 'कोड नेम: तिरंगा' एक जासूस की कहानी है जो समय के खिलाफ दौड़ में अपने राष्ट्र के लिए एक अडिग और निडर मिशन पर हैं जहां बलिदान उसकी एकमात्र पसंद है. परिणीति एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगी जो कई देशों में एक लंबी यात्रा पर हैं. हार्डी संधू फिल्म में अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को आश्चर्यचकित करेंगे. फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये पहली बार होगा जब परिणीति चोपड़ा, हार्डी संधू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
ये भी पढ़ें-