Parineeti Chopra Birthday: कारोबारी गुणा-गणित सीख ग्लैमर की दुनिया में आई थीं परिणीति, 'बैंड बाजा बारात' से पहचाना अपना हुनर
Parineeti Chopra: प्रियंका चोपड़ा की बहन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का नाम हर किसी की जुबान पर रहता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वह कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं.
![Parineeti Chopra Birthday: कारोबारी गुणा-गणित सीख ग्लैमर की दुनिया में आई थीं परिणीति, 'बैंड बाजा बारात' से पहचाना अपना हुनर Parineeti Chopra Birthday Know about Raghav Chadha Wife and Actress life career unknown facts Parineeti Chopra Birthday: कारोबारी गुणा-गणित सीख ग्लैमर की दुनिया में आई थीं परिणीति, 'बैंड बाजा बारात' से पहचाना अपना हुनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/e8638d43e77a28fe6c5452b4cd89b8871697939202586656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Chopra Unknown Facts: बॉलीवुड में अपनी बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा की कामयाबी के साये तले डेब्यू करने वाली परिणीति चोपड़ा को पहले दिन से लोगों की नजरों में अपने आपको साबित करने के लिए एक अजीब सी लड़ाई लड़नी पड़ी है. खास बात यह है कि अभिनेत्री ने उसे बखूबी लड़ा और काफी हद तक जीत हासिल करते हुए इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं.
आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि कई फिल्म में अपनी कलाकारी दिखाने वाली परिणीति चोपड़ा ने कभी दूर-दूर तक भी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था. अब सवाल यह उठता है कि आखिर फिर ऐसा क्या हुआ कि परिणीति चोपड़ा ने ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा? आज हम राघव की परी के जन्मदिन पर आप सभी के सामने उसी खास वजह का खुलासा करने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ाकू थीं परिणीति
22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में जन्मी परिणीति चोपड़ा आज बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. भले ही आज के समय में उनके पास काम की कमी न हो लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उन्होंने यह सोचा भी नहीं था कि वह एक्ट्रेस बनेंगी. दरअसल, परिणीति चोपड़ा बचपन से ही पढ़ाकू थीं और पढ़ाई में तेज होने की वजह से स्कूल से लेकर कॉलेज तक हमेशा अव्वल रहीं.
एक्ट्रेस के पास हैं ये डिग्रीज
इंवेस्टमेंट बैंकर बनने का सपना लिए बड़ी हुई परिणीति महज 17 साल की उम्र में अपने वतन से दूर इंग्लैंड पढ़ाई-लिखाई करने चली गई थीं. एक्ट्रेस ने इंग्लैंड में बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में अपनी ट्रिपल ऑनर्स पूरा किया. इसके साथ ही परिणीति ने म्यूजिक में बीए ऑनर्स भी कर रखा है, जिसका नतीजा है कि वह आज फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ ही आवाज का जादू भी चलाती हैं.
कुछ इस तरह देखा एक्ट्रेस बनने का सपना
विदेश में पढ़ाई पूरी होने के बाद परिणीति चोपड़ा अपने वतन लौटीं और मुंबई में यशराज फिल्म्स में काम करने लगीं. यह काम एक्टिंग से जुड़ा कतई नहीं था. दरअसल, मुंबई आकर परिणीति ने यशराज फिल्म्स के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप की और उसके बाद इसी के पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट डिपार्टमेंट से जुड़ गईं. पीआर डिपार्टमेंट में काम करने के दौरान उन्होंने फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के सभी इवेंट्स संभाले और यही वह समय था जब इस फिल्म के इंटरव्यू को संभालते हुए उन्हें एहसास हुआ कि वह भी अभिनेत्री बनना चाहती हैं. महज तीन महीने के अंदर-अंदर परिणीति अनुष्का शर्मा की पीआर से उनकी को-स्टार बन गईं. दरअसल, एहसास होने के बाद परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' का ऑडिशन दिया और वह सिलेक्ट हो गईं.
इस फिल्म से मिली पहचान
कुछ इस तरह हमारी पढ़ाकू परिणीति ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' में बतौर सह-कलाकार काम करने के बाद परिणीति ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'इश्कजादे' में मुख्य भूमिका निभाई और इसी से उन्हें पहचान भी मिली. इस फिल्म में उनके अभिनय से सभी बहुत प्रभावित हुए थे, फिर क्या था वह एक के बाद एक प्रोजेक्ट साइन करती गईं. परिणीति ने इसके बाद 'शुद्ध देसी रोमांस', 'हंसी तो फंसी', 'दावत-ए-इश्क', 'मेरी प्यारी बिंदु', 'ऊंचाई' और 'मिशन रानीगंज' जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्म के अलावा निजी जिंदगी की बात करें तो परिणीति ने हाल ही में 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ सात फेरे लिए हैं.
Ramayan में रावण बनने के लिए KGF स्टार Yash ले रहे हैं भारी भरकम फीस? रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)