Parineeti Chopra Unknown Facts: वैसे तो उन्होंने भी तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया, लेकिन दुनिया उन्हें उनकी बहन के नाम से ज्यादा पहचानती है. बात हो रही है प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा की, जिनके कई किस्से तो ऐसे हैं, जो आपके भी होश उड़ा सकते हैं. दरअसल, 22 अक्टूबर 1988 के दिन अंबाला में परिणीति चोपड़ा का जन्म हुआ था. आज उनका बर्थडे है और हम आपको उनकी जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


राष्ट्रपति से मिल चुका है अवॉर्ड


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की शायद अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें राष्ट्रपति से अवॉर्ड मिला था. यह अवॉर्ड उन्हें किसी फिल्म में एक्टिंग के लिए नहीं, बल्कि पढ़ाई के लिए मिला था. दरअसल, परिणीति बचपन से ही बेहद पढ़ाकू थीं. वह स्कूल से लेकर कॉलेज तक हर जगह अव्वल रहीं. वहीं, 12वीं में टॉप करने की वजह से उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति ने सम्मानित किया था. 


जब छिन गई थी परिणीति की नौकरी


बता दें कि स्कूल-कॉलेज के दिनों में परिणीति इनवेस्टमेंट बैंकर बनने का सपना देखती थीं, जिसके लिए वह महज 17 साल की उम्र में पढ़ाई करने इंग्लैंड चली गई थीं. वहां उन्होंने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स किया था. इसके बाद उन्होंने लंदन के एक बैंक में बतौर इनवेस्टमेंट बैंकर जॉब की. साल 2009 की मंदी के दौरान उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वह मुंबई लौट आईं और यशराज फिल्म्स के पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट डिपार्टमेंट से जुड़ गईं. 


हवाई जहाज में कांपती है परिणीति की रुह


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बड़े पर्दे पर बुलंद जिगरे वाली लड़की के रूप में नजर आने वाली परिणीति हवाई जहाज के अंदर डर से कांपती हैं. दरअसल, वह हवाई सफर करने से डरती हैं और जब हवाई जहाज लैंड होता है तो उन्हें काफी ज्यादा डर लगता है. इसके अलावा परिणीति के अंदर एक गंदी आदत भी है. दरअसल, उन्हें अपनी उंगलियों के आसपास की स्किन को दांतों से काटने की आदत है.


Ajit Death Anniversary: कभी नाले के पाइप में रहने के लिए गुंडई करते थे अजीत, घर से भागकर पूरे शहर के लिए बने थे 'लॉयन'