Parineeti Chopra Box Office: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 13 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो लगातार काम कर रही हैं. परिणीति की करियर जर्नी बहुत उतार-चढ़ाव से भरी रही है. एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी तो उनकी कई सारी फिल्में फ्लॉप भी रहीं.
परिणीति चोपड़ा को पिछली बार इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला में देखा गया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और फिल्म को बहुत सारा प्यार मिला था और सराहना हुई थी. परिणीति ने इस फिल्म के लिए काफी वजन भी बढ़ाया था. आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस की करियर जर्नी पर...
इस फिल्म से किया था परिणीति ने डेब्यू
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 2011 में डेब्यू किया था. वो फिल्म लेडीज वर्सेस रिक्की बहल में दिखी थीं. ये फिल्म एवरेज (32.97 करोड़) रही थी. इसके बाद वो फिल्म इश्कजादे में लीड रोल में नजर आईं. फिल्म में वो अर्जुन कपूर के अपोजिट रोल में थीं. इस फिल्म को और दोनों एक्टर्स को काफी पसंद किया गया था. फिल्म हिट हुई थी. फिल्म के गाने भी जबरदस्त चर्चा में रहे थे. फिल्म ने 45.73 करोड़ की कमाई की थी.
परिणीति के करियर को इसी फिल्म से उछाल मिला था. फिर वो 2013 में शुद्ध देसी रोमांस में नजर आईं. ये फिल्म भी हिट रही. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 46.60 करोड़ था. 2014 में उनकी फिल्म हंसी तो फंसी ने 37.4 करोड़ की कमाई की और ये फिल्म एवरेज रही.
ये फिल्में रहीं फ्लॉप
इसके बाद परिणीति ने लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दीं. उनकी दावत-ए-इश्क, किल दिल, मेरी प्यारी बिंदु फ्लॉप रही थीं. 2017 में फिर परिणीति रोहित शेट्टी की हिट सीरीज की फिल्म गोलमाल अगेन में काम किया था और ये फिल्म सुपरहिट थी. फिल्म ने 205.69 करोड़ की कमाई की थी. परिणीति की नमस्ते इंग्लैंड, जबरिया जोड़ी, संदीप और पिंकी फरार, मिशन रानीगंज, कोड नेम-तिरंगा फ्लॉप रही हैं. उनकी हिट फिल्मों में केसरी और अमर सिंह चमकीला भी शामिल है.
बता दें कि परिणीति चोपड़ा का 22 अक्टूबर को बर्थडे है.
ये भी पढ़ें- 'सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में माफी मांग लेनी चाहिए', भजन सम्राट Anup Jalota ने कही ये बात