नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रही हैं. रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली परिणीति अक्सर ही अपने चुलबुले अंदाज को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. लेकिन चुलबुली दिखने वाली इस अभिनेत्री को करियर में मिली बड़ी उपलब्धि और सक्सेस स्टोरी के बारे में शायद ही आप जानते हो. आज हम परिणीति के जन्मदिन पर आपको बताने जा रहे कि कैसे एक 12 वीं टॉपर ने पकड़ी हीरोइन बनने के राह.


बहुत कम लोग जानते होंगे की परिणीति चोपड़ा कभी हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं बल्कि साल 2009 में आई आर्थिक मंदी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला लिया. परिणीति चोपड़ा पढ़ाई में हमेशा से ही काफी धुरंधर रही हैं. 12 वीं में उन्होने पूरे देश में टॉप किया था. इस बड़ी उपलब्धि के लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति ने सम्मानित भी किया था.



परिणीति बिजनेस, फाइनेंस और अर्थशास्त्र में ट्रिपल हॉनर्स करने के बाद साल 2009 में मैनचेस्टर से इंडिया लौटी. विदेश में परिणीति बतौर इन्वेस्टमेंट मैनेजर काम कर रही थीं. परिणीति ने 2009 में आई आर्थिक मंदी के कारण भारत आना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने भारत आकर यश राज फिल्म्स में काम किया.


लाखों लड़कियों की तरह परिणीति चोपड़ा को अभिनेता सैफ अली खान बेहद पसंद हैं. नेहा धूपिया को दिए इंटरव्यू में परिणीति मे बताया था कि वो लेज़ के पैकेट जमा करती थीं क्योंकि उनपर सैफ की तस्वीर बनी होती थीं. सैफ को लेकर परिणीति पर जुनून सवार था. परिणीति मे बताया जब भी वो कभी सैफ या करीना से मिलती हैं तो वो बस इसी बारे में बात करती है कि सैफ को लेकर वो कितनी जूनूनी थीं.



यश राज फिल्म्स में काम करते समय परिणीति ने एक दिन रानी मुखर्जी की पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया था. परिणीति मे बताया कि सबसे पहली बार रानी ने ही उन्हें बताया कि उनमें वो बात है जो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस में होनी चाहिए.


पढ़ाई और एक्टिंग के साथ-साथ परिणीति में सिंगिंग का भी टैलेंट है. परिणीति एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर हैं. उन्होंने फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' से बॉलीवुड में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था.