Parineeti Chopra Valentine Day: परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के साथ ऐसे सेलिब्रेट किया पहला वैलेंटाइन डे, देखिए फोटोज
Parineeti Chopra Valentine Day: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का शादी के बाद ये पहला वैलेंटाइन डे था. जिसे इस कपल ने बहुत ही स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट किया.
![Parineeti Chopra Valentine Day: परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के साथ ऐसे सेलिब्रेट किया पहला वैलेंटाइन डे, देखिए फोटोज parineeti chopra celebrates first valentine day with husband raghav chadha shares photo Parineeti Chopra Valentine Day: परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा के साथ ऐसे सेलिब्रेट किया पहला वैलेंटाइन डे, देखिए फोटोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/50f29400a9235f2b01006b6006a0f8871708059450862355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti-Raghav Valentine Day: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बीते साल शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद दोनों के लिए हर त्योहार स्पेशल रहा है. चाहे दिवाली हो या न्यू ईयर परिणीति और राघव खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन डे भी इस कपल ने क्यूट अंदाज में शेयर किया है. परिणीति ने अपने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की झलक फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाई है. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
परिणीति और राघव ने वैलेंटाइन डे बहुत ही स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया. परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैलेंटाइन डे की झलक दिखाई है. उन्होंने स्ट्रॉबेरी टार्ट की फोटो शेयर की है जिसमें हार्ट बना हुआ है. परिणीति ने फोटोज शेयर करते राघव को टैग किया और हार्ट इमोजी पोस्ट की.
प्यार से भरा था पहला वैलेंटाइन
राघव और परिणीति का शादी के बाद ये पहला वैलेंटाइन डे था. ये कपल बीते साल उदयपुर में शादी के बंधन में बंधा था. फोटोज में उनका ये दिन प्यार से भरा नजर आ रहा है.
म्यूजिक इंडस्ट्री में रखा कदम
परिणीति ने एक्टिंग के साथ अब म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है. उन्होंने हाल ही में अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस कॉन्सर्ट किया था. सिंगिंग करियर में राघव ने परिणीति को पूरा सपोर्ट किया है. परिणीति ने अपने कॉन्सर्ट की झलक सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई थी और बताया था कि कैसे राघव ने उनका सपोर्ट किया था. वो वहां नहीं थे तो वीडियो कॉल के जरिए उनके साथ जुड़े हुए थे.
परिणीति और राघव की शादी की बात करें तो कपल ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में शादी रचाई थी. उनकी शादी में कुछ खास दोस्त, फैमिली और राजनेता शामिल हुए थे. परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुई थीं. परिणीति ने अपनी शादी पर राघव के लिए एक गाना भी डेडिकेट किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)