Raghav Chadha से डेटिंग रूमर्स के बीच Parineeti Chopra ने इस शख्स के साथ दिल्ली के स्ट्रीट फूड का लिया जायका, तस्वीरें वायरल
Parineeti Chopra: राघव चड्ढा को डेट करने के रूमर्स के बीच परिणीति दिल्ली में स्ट्रीट फूड एंजॉय करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर मोमोज का लुत्फ उठाते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Parineeti Chopra Enjoyed Delhi Street Food: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा के डेटिंग रूमर्स सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों को बुधवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. फैंस ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि आखिर ये जोड़ी शादी कब कर रही है? हालांकि दोनों ने ही इसे लेकर चुप्पी साधी हुई है. वहीं अब ये सवाल उठ रहे है कि आखिर परिणीति दिल्ली में क्या कर रही है? चलिए यहां जानते हैं.
दिल्ली में परिणीति ने स्ट्रीट फूड किया एंजॉय
‘इशकजादे’ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन फोटोज में परिणीति दिल्ली के रेस्टोरेंट्स में मोमोज का जायका उठाती नजर आ रही हैं हालांकि उनके साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा को फैंस मिस कर रहे हैं. एक्ट्रेस के साथ उनके भाई सहज चोपड़ा भी दिल्ली के स्ट्रीट फूड को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को पोस्ट करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा, "द बेस्ट फूड मेड बाय द बेस्ट ह्यूम्न्स! मोमोज या कुछ लाइफ बदलने वाली दाल मखनी? हां प्लीज... अभी ऑर्डर करें, बाद में मुझे थैंक्यू कहें.”
View this post on Instagram
परिणीति और राघव के डेटिंग रूमर्स छाए हुए हैं
बता दें कि परिणीति आप नेता राघव चड्ढा के साथ अपने लिंक-अप और शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं, परिणीति और राघव हाल ही में मुंबई लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए गए थे जिसके बाद इनके रिलेशनशिप के रूमर्स छा गए. परिणीति को हाल ही में सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर भी देखा गया था. जिसने एक्ट्रेस की आप नेता राघव के साथ शादी की अटकलों को और हवा दे दी थी. हालांकि दोनों अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.
हार्डी संधू ने परिणीति और राघव के रिलेशनशिप को किया कंफर्म
वहीं बेशक दोनों ने ऑफिशियली अपना अफेयर कंफर्म नहीं किया है लेकिन पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू ने डीएनए को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ये कंफर्म कर दिया है कि परिणीति जल्द ही राघव की दुल्हनिया बनने वाली हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को राघव और परिणीति को उनकी "यूनियन" के लिए बधाई दी थी.
ये भी पढ़ें:-Watch: कैमरे के सामने पोज देते हुए प्रणाम कर रही थीं Rekha, फिर एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हैरान रह गए लोग