Raghav Chadha Eye Surgery: राघव चड्ढा इन दिनों आंख की सर्जरी के लिए ब्रिटेन में हैं. उनके रेटिना में छोटे-छोटे छेद होने के कारण परिणीति चोपड़ा के पति को तत्काल सर्जरी करानी पड़ी है. हालांकि सर्जरी हो चुकी है और अब वह लंदन में आराम कर रहे हैं. राजनेता डॉक्टर की अनुमति मिलने के बाद ही भारत वापस आ पाएंगे. बीते दिन दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चुनाव पीरियड के दौरान आप नेता राघव चड्ढा की अनुपस्थिति का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि राघव को आंखों में ज्यादा परेशानी थी, इसलिए तुरंत सर्जरी की जरूरत पड़ी. 


राघव को क्यों पड़ी अर्जेंट सर्जरी की जरुरत
हिंदुस्तान टाइम्स की मानें तो राघव की सर्जरी ठीक-ठाक हो गई है. वह अभी भी लंदन में हैं और पूरी तरह से बेड रेस्ट पर हैं. उनकी एक रेटिना में छेद था, जिसके बाद ज्यादा कॉम्प्लिकेशन के कारण उनकी आंखों की रोशनी जा सकती थी. यही कारण था कि उनको अर्जेंट सर्जरी की जरुरत पड़ी. वहीं राघव के रिश्तेदार ने बताया, ‘सर्जरी से पहले इस बात की कोई गारंटी नहीं थी कि समस्या हल हो जाएगी. यह रिस्की था, हालांकि सर्जरी ठीक रही और अब राघव ठीक होने की राह पर हैं’.   






अब कैसी है राघव की तबियत?
हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्रों ने बताया, ‘अब राघव की नजर एकदम ठीक है. वह लंदन में हैं, लेकिन हॉस्पिटल में नहीं हैं. उन्हें बिस्तर पर रहने और बाहर या धूप में न निकलने की सलाह दी गई है. राघव का ट्रीटमेंट चल रहा है, उनको आई ड्रॉप और दवाइयां दी जा रही हैं. उन्हें आंखों की जांच के लिए हफ्ते में दो बार अस्पताल जाना पड़ता है. वह तभी भारत आएंगे, जब डॉक्टर कह देंगे. हालांकि वह इलाज के दौरान बिस्तर से ही काम करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें वापस आने में अभी वक्त लगेगा’. 


परी-राघव से कब मिलेंगी?
उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा को लेकर रिश्तेदार ने कहा, वह अपने बिजी शेड्यूल के चलते लंदन आती-जाती रही हैं. वह उनसे मिलती थीं और डॉक्टर्स की विजिट के वक्त भी उनके साथ रहती थीं. जब वह अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला के प्रमोशन में बिजी थीं, उस वक्त उन्होंने कॉल करके राघव से बात की थी और उनका हालचाल पूछा था. वह जल्द ही लंदन राघव से मिलने के लिए आ सकती हैं. 


बीते साल हुई थी शादी
बता दें कि परिणीति और राघव ने सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. दोनों की शादी बहुत ही रॉयल अंदाज में हुई थी. इस दौरान परिणीति और राघव के परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे.


यह भी पढ़ें: Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले शख्स ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर