अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, जो टूरिज्म आस्ट्रेलियाज की पहली भारतीय एंबेसडर हैं, उन्होंने दक्षिणी आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को लेकर सभी को सर्तक किया है. परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर आस्ट्रेलिया के जानवरों के साथ की अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं. अभिनेत्री ने सर्तक करते हुए बताया कि यह आग जलवायु परिवर्तन के कारण लगी है और इस क्षेत्र में अब हमें ठोस कदम उठाने की जरूरत है.


परिणीति ने इसके कैप्शन में लिखा, "मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं कल ही तो इन प्यारे बच्चों से मिली थी. मैं टूरिज्म एंबेसडर होने के नाते कई बार आस्ट्रेलिया गई हूं. वह बहुत ही खूबसूरत देश है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वहां यह सब हो रहा है. कोई गलती न करें, यह सब जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है. यह हम सब पर है. हमें इसमें अब बहुत सुधार करने जरूरत है. हैशटैग आस्ट्रेलिया."





बता दें ऑस्ट्रेलिया में जानबूझ कर जंगल में आग लगाने के मामले में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सितंबर से जल रही आग से अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र ने कहा कि इन लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांतों न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू), क्वींसलैंड, विक्टोरिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया से गिरफ्तार किया गया है.


सिर्फ एनएसडब्ल्यू में नवंबर के बाद 183 लोगों पर मामला दर्ज किया गया या चेतावनी दी गई और जानबूझ कर जंगलों में आग लगाने के मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं विक्टोरिया में 43 पर मामला दर्ज किया गया, क्वींसलैंड में 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया, इनमें से लगभग 70 प्रतिशत लोग नाबालिग थे. यहां नवंबर में सबसे भयानक आग थी.


यहां पढ़ें


ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग पर अब तक काबू नहीं, प्यासे कोआला की वीडियो वायरल


Sydney के जंगलों में लगी भीषण आग, घुट रही हैं लोगों की सांसे, घर से बाहर खेलने पर लगी रोक