प्रियंका चोपड़ा मंगेतर निक जोनास संग कब शादी करने जा रहे हैं इसे लेकर तो अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अपनी शादी से पहले प्रियंका अपने गर्ल्स गैंग के साथ बिना रुके लगातार पार्टी कर रही हैं. हाल ही में प्रियंका के ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें सामने आईं थी. इसके बाद अब एक के बाद एक प्रियंका की बैचलर पार्टी की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

इन तस्वीरों में प्रियंका अपने गर्ल गैंग के साथ जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. प्रियंका के साथ उनकी कजिन और कुछ बेहग खास दोस्त नजर आ रही हैं. इन पार्टीज में प्रियंका के ससुराल से भी लोग शामिल हुए जिनमें निक के भाई की मंगेतर और ब्रिटिश एक्ट्रेस सूफी टर्नर भी नजर आ रही हैं.












तस्वीरों के साथ-साथ कई वीडियो भी सामने आ रही हैं. इस दौरान दोनों की मस्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा अपनी सिस्टर इन-लॉ को पीठ पर बिठाए दिख रही हैं. दोनों ही इस वीडियो में काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में प्रियंका कहती दिख रही हैं, 'आजकल सिस्टर इनलॉ के लिए ये सब भी करना पड़ता है.'






इससे पहले प्रियंका की ब्राइडल शावर की तस्वीरें भी सामने आईं थी. जिनमें वो अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं थी. प्रियंका का ब्राइडल शॉवर इसलिए भी सुर्खियों में रहा था क्योंकि वो इस पार्टी में 9.5 करोड़ का नेकलेस पहनकर पहुंची थी.