(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parineeti chopra ने लॉन्च किया साइना नेहवाल की बायोपिक 'Saina' का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में बचपन से साइना के एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के सपने से लेकर उनके संघर्ष और फिर एक चैम्पियन बनने तक के सफर को दिखाया गया है.
मुंबई: विश्व की नंबर एक वर्ल्ड बैडमिंटन खिलाड़ी रहीं, 24 अंतर्राष्ट्रीय टाइटल्स अपने करानेवाली, पद्मश्री, पद्मविभूषण से लेकर राजीव गांधी खेल रत्न तक कई बड़े पुरस्कारों से नवाज़ी गईं साइना नेहवाल की बायोपिक 'साइना' का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर मुम्बई में आज ट्रेलर लॉन्च किया गया.
ट्रेलर लॉन्च के इस खास मौके पर साइना नेहवाल का रोल निभा रहीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, एहसान नकवी, नाइशा (साइना का बाल रूप निभानेवाली कलाकार) फिल्म के निर्देशक अमोल गुप्ते, फिल्म के निर्माता सुजय जयराज व रासेज शाह, फिल्म के संगीतकार अमाल मलिक आदि मौजूद थे.
फिल्म के ट्रेलर में बचपन से साइना के एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के सपने से लेकर उनके संघर्ष और फिर एक चैम्पियन बनने तक के सफर को दिखाया गया है. अमोल गुप्ते ने फिल्म का निर्देशन करने के अलावा इस फिल्म को लिखा भी खुद ही है. इस फिल्म में मानव कौल भी एक अहम रोल में नजर आएंगे.
उल्लेखनीय है कि पहले इस फिल्म में श्रद्धा कपूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का रोल निभानेवाली थीं. उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी मगर बाद में परिणति चोपड़ा ने टाइटल रोल में श्रद्धा को रिप्लेस कर लिया था.
फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने उस वक्त जारी एक बयान में कहा था कि तयशुदा शेड्यूल पर फिल्म की शूटिंग को पूरी करने और समय पर रिलीज करने के लिए श्रद्धा को रीप्लेस किया था. भूषण कुमार ने 2019 में जारी बयान में कहा था, "हम इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक खत्म करना चाहते हैं ताकि फिल्म को 2020 की पहली तिमाही में रिलीज किया जा सके. ऐसे में हमने आपसी सहमति से इस प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया है. हमें इस बात की खुशी है कि परिणीति ने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी है."
'साइना' देशभर के सिनेमाघरों में 26 मार्च को रिलीज की जाएगी.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...