'अरे यार बस...' पैपराजी को देख अचानक खराब हो गया Parineeti Chopra का मूड? यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन
Parineeti Chopra Trolled: परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस का मूड काफी खराब दिखाई दे रहा है. क्या वजह है?
Parineeti Chopra Trolled For Her Attitude: कुछ वक्त पहले परिणीति चोपड़ा की सगाई हुई. उस दौरान पैपराजी ने उन्हें काफी कवर किया और लाइम लाइट में रखा. सोशल मीडिया पर इस वजह से परिणीति की काफी चर्चा भी हुई. वहीं हाल ही में परिणीति जब एक खास जगह पहुंची तो पैप्ज को देख कर वे काफी इरिटेट महसूस करने लगीं.
पैपराजी से इरिटेट हो गईं परिणीति चोपड़ा!
दरअसल, परिणीति चोपड़ा एक इवेंट पर पहुंची थीं. साधारण कुर्ता और प्लाजो पहने हुए एक्ट्रेस जब इवेंट के अंदर एंटर कर रही थीं, उसी वक्त पैपराजी भी उनका इंतजार कर रहे थे कि कब परिणीति इस तरफ आएं और वे उन्हें क्लिक करें. लेकिन परिणीति ने जैसे ही पैप्स को देखा तो उनका मूड खराब हो गया! परिणीति ने इस दौरान इरिटेट होकर कहा -अरे यार बस.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं परिणीति
सोशल मीडिया पर अब परिणीति का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, ऐसे में परिणीति के एटीट्यूड पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया. कई लोग इस दौरान परिणीति को घमंडी कहते दिखे तो किसी ने कहा कि वे बेवजह का इतना ऐटीट्यूड झाड़ रही हैं. तो किसी ने कहा - ऐसे सेलेब्स को कवर ही मत करो जो मुंह बनाए. देखते ही देखते परिणीति इस वीडियो में उनके ऐटीट्यूड की वजह से वे ट्रोल हो गईं.
एक यूजर ने लिखा- जब से इनकी इंगेजमेंट हुई है तब से परिणीति अपनी रिंग ही शो ऑफ करती रहती हैं. एक ने लिखा- पहले मीडिया को बुलाओ फिर भगाओ. तो किसी न कहा- इतनी बड़ी तो सिलेब्रिटी नहीं हो जितना ऐटीट्यूड दिखा रही हो. एक यूजर ने लिखा- पहले मैं इन्हें लाइक करती थी, लेकिन परिणीति को ऐसे देखकर अब मुझे नफरत हो गई है. एक यूजर ने लिखा- इसकी शादी पर भी क्लिक मत करना पिक्चर्स. तो किसी ने लिखा- मीडिया को बुलाना ही क्यों जब कंफर्टेबल नहीं हो तो.
ये भी पढ़ें:Adipurush BO Collection: अब तक बजट का आंकड़ा पार नहीं कर पाई आदिपुरुष, 8वें दिन की सिर्फ इतनी कमाई