Raghav Chadha से क्यों हुआ Parineeti Chopra को प्यार, एक्ट्रेस ने अपने होने वाले हसबैंड की खास क्वालिटी का भी किया खुलासा
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में राघव चढ्डा से शादी और अपने प्यार के पीछे की वजह का खुलासा किया. उन्होने प्यार को लेकर अपने आइडल पर भी बात की.
![Raghav Chadha से क्यों हुआ Parineeti Chopra को प्यार, एक्ट्रेस ने अपने होने वाले हसबैंड की खास क्वालिटी का भी किया खुलासा Parineeti Chopra opens about her wedding with Raghav Chadha and idea of love Raghav Chadha से क्यों हुआ Parineeti Chopra को प्यार, एक्ट्रेस ने अपने होने वाले हसबैंड की खास क्वालिटी का भी किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/1f7ce5981922d7dba452291d4f243a961693024351558742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चाओं में रहे. इस कपल ने 13 मई को नई दिल्ली में एक-दूसरे से सगाई कर ली. खबरे हैं कि ये कपल अगने महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. अब हाल ही में शादी से पहले परिणीति चोपड़ा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनके माता-पिता पवन चोपड़ा और रीना चोपड़ा से प्रेरित है.
सिर्फ अपने पेरेंट्स के बीच का प्यार जानती हैं परिणीति
ब्राइडल एशिया मैगजीन से हुआ बातचीत में परिणीति ने बताया कि वो सिर्फ अपने माता-पिता के बीच का प्यार जानती हैं और समझती हैं. उन्होंने कहा, "मेरे लिए, प्यार का मतलब है अटूट वफादारी, कठिन समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहना और सबसे जरूरी बात, अपने आप में बने रहने की पूरी स्वतंत्रता है. मेरे लिए सच्चे इमोशन्स मायने रखते हैं, वेबजह के इशारे नहीं. मैं हमेशा एक ऐसा व्यक्ति चाहती थी जो मेरे साथ रियल हो".
View this post on Instagram
फिल्म के सेट पर हुआ प्यार
जहां तक दोनों की लव स्टोरी की बात है राघव और परिणीति की लव स्टोरी शुरु होने का किस्सा भी काफी दिलचस्प है. माना जाता है कि ये लव स्टोरी पिछले साल तब शुरू हुई जब परिणीति एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और राघव वहां पहुंचे हुए थे. परिणीति पंजाब में थीं और 'चमकीला' की शूटिंग कर रही थीं. दोस्त होने के नाते राघव भी परि से मिलने वहां पहुंच गए. खबरों की मानें तो बस यही वो मुलाकात थी जब दोनों एक-दूसरे पर अपना दिल हार बैठे थे और दोनों ने एक-दूसरे का लाइफ पार्टनर बनने का फैसला कर लिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)