Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding Cost: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी ने सितंबर 2023 में उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. तब से रूमर्स फैले हुए हैं कि इस जोड़ी की शाही शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया था. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि परीणीति और राघव की शादी में आए गेस्ट्स के लिए बुक किए गए कमरों का एक रात का किराया 10 लाख रुपये था. वहीं अब इन सारी अफवाहों पर कपल ने चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.  


राघव चड्ढा ने अपनी एक्सपेंसिव शादी के रूमर्स पर क्या कहा?
इंडिया टीवी के आप की अदालत शो के दौरान परिणीति और राघव चड्ढा ने अपनी मंहगी शादी के रूमर्स पर बात की. राघव चड्ढा ने क्लियर किया, “सबसे पहले, यह 7-स्टार होटल नहीं था. यह एक 5 स्टार होटल था. वहां कुल 40-50 कमरे थे और हमने उन सभी को मेहमानों के लिए बुक किया था. किसी भी कमरे की कीमत 10 लाख रुपये नहीं है, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है." उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों ने झूठे दावे किए और शादी को ज्यादा एक्सपेंसिव दिखाया.


 






परिणीति ने क्या कहा?
परिणीति ने भी पब्लिक परसेप्शन पर बात की. उन्होंने स्क्रूटनी की आलोचना की और पॉइंट आउट करते हुए कहा कि उनकी शादी के खर्चे पर बवेजह लोगों को फोकस कराया गया सिर्फ इसलिए कि उसने एक राजनेता से शादी की थी. उन्होंने कहा, “ “अगर मैंने किसी एक्टर, निर्माता या बिजनेसमैन से शादी की होती है, तो वो बोलते हैं ‘वाह यार! ये एक्ट्रेस की बड़ी शानदार शादी हुई है.. ऐसी ही होनी चाहिए'.  लेकिन क्योंकि एक नेता से शादी हुई है, तो अचानक खर्चा सिर्फ नेता ने अकेले ने उठाया और वो इतनी महंगी शादी तो कर नहीं सकता. परिणीति ने कहा, ''मुझे लगता है कि कहीं न कहीं ट्रोलिंग और जांच का जो माइंड होता है वोटर्स या फैन्स का वो इनकी दुनिया में ज्यादा होता है.''


इसके बाद अभिनेत्री ने लोगों के परसेप्शन के बारे में बात की और यह कैसे माना जाता है कि उन्होंने अपनी शादी के बाद अपने पैसे से कुछ भी नहीं खरीदा है, “क्या शादी से पहले मैं चाहे गाड़ी, घर, कुछ भी खरीदू, यह समझ में आता है, अचानक शादी के बाद पैसे ही गायब हो गए. अचानक अब मैं खर्चा नहीं कर सकती. यह सिर्फ परसेप्शन है.''


ये भी पढ़ें: OTT Release: 'बंदिश बैंडिट्स 2' से लेकर 'मिसमैच्ड 3' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर होगा इन सीरीज का जलवा