Parineeti Chopra Raghav Reception: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को अपनी जिंदगी की एक खूबसूरत शुरुआत की है. कपल अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में बड़े धूमधाम से शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वारल हो रही हैं.
लीक हुआ रिसेप्शन कार्ड
वहीं अब चर्चा है कि शादी के बाद परिणीति और राघव बहुत जल्द अपने करीबियों के लिए रिस्पेशन पार्टी होस्ट करने वाले हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके रिसेप्शन पार्टी का इनविटेशन कार्ड लीक हो गया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस कार्ड के मुताबिक, 30 सितंबर को चंडीगढ़ के ताज होटल में राघव और परिणीति के रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा.
दिल्ली-मुंबई में भी होगी पार्टी
वहीं इसके बाद कपल दिल्ली और मुंबई में भी रिसेप्शन देंगे. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद कपल दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर रिसेप्शन पार्टी देंगे. दिल्ली के रिसेप्शन में राजनितिक जगत से जुड़े कई दिग्गद नेता शामिल होंगे, तो वहीं मुंबई वाली पार्टी मे बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा.
कपल की पहली पब्लिक अपीयरेंस
वहीं शादी के बाद अब परिणीति बीते दिन अपने ससुराल दिल्ली पहुंच चुकी हैं. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में परिणीति अपने पति संग हंसती खिलखिलाती हुई नजर आईं. वहीं मांग में सिंदूर गले में मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.