दुल्हन की तरह सजा Parineeti Chopra का मुंबई वाला घर, इस दिन राघव चड्ढा से दिल्ली में करेंगी सगाई!
Parineeti Chopra Engagement: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 13 मई को दिल्ली में सगाई करने वाले हैं. इसके लिए एक्ट्रेस के मुंबई वाले घर को भी बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है.
Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement: 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बहुत जल्द आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की दुल्हनियां बनने जा रही हैं. शादी के खबरों के बीच दोनों को कई बार एकसाथ स्पॉट भी किया गया है. वहीं अब खबर सामने आ रही हैं कि ये कपल 13 मई को दिल्ली में सगाई करने वाला है. जिसके लिए एक्ट्रेस का मुंबई वाले घर को भी लाइटों से सजाया गया है.
सगाई के लाइटों से सजा परी का घर
दरअसल सोशल मीडिया पर परिणीति के आलीशान घर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा कि एक्ट्रेस के घर में सगाई की तैयारियां शुरू हो चुकी है और घर के बाहरी हिस्से को कई सारी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. परिणीति का घर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है. वहीं एक्ट्रेस के घर की इस वीडियो को देखकर फैंस उन्हें सगाई की बधाई देने में लग गए है.
सगाई में इस डिजाइनर की आउटफिट पहनेगी परिणीति
वहीं इससे पहले परिणीति की सगाई की आउटफिट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई थी. इंडिया टुडे की खबर के अनुसार परिणीति के एक करीबी सूत्र ने ये जानकारी दी थी कि एक्ट्रेस अपनी सगाई में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई आउटफिट पहनने वाली हैं. इसके लिए एक्ट्रेस को कुछ दिन पहले मनीष मल्होत्रा के घर पर भी स्पॉट किया गया था.
ऐसे शुरू हुई दोनों की शादी की खबरें
बता दें कि परिणीति और राघव की शादी की खबरें तब से आनी शुरू हुई जब दोनों को दो दिन तक लगातार लंच और डिनर डेट पर साथ स्पॉट किया गया था. इसके अलावा ये कपल मुंबई से दिल्ली भी एकसाथ सफर करते हुए नजर आया था. साथ ही दोनों को स्टेडियम में आईपीएल मैच भी एंजॉय करते हुए देखा गया था. फैंस परिणीति और राघव की सगाई की खबर सुनकर काफी एक्साइटिड हैं और उनकी तस्वीरें सामने आने का वेट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-