Parineeti-Raghav: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा इसी हफ्ते कर रहे हैं सगाई! दिल्ली में शुरू हुई तैयारियां
Parineeti-Raghav Engagement: परिणीति और राघव चड्ढा अपने डेटिंग रुमर्स को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं खबर आ रही है कि ये जोड़ा अब सगाई करने की तैयारी कर रहा है. कपल इंटीमेट इंगेजमेंट कर सकता है.
![Parineeti-Raghav: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा इसी हफ्ते कर रहे हैं सगाई! दिल्ली में शुरू हुई तैयारियां Parineeti Chopra Raghav Chadha getting engaged in Intimate ceremony in April First Week Preparations started in Delhi Parineeti-Raghav: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा इसी हफ्ते कर रहे हैं सगाई! दिल्ली में शुरू हुई तैयारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/b0c7b338f044d43f27df05ffcfec19c81680574343946209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti-Raghav Engagement: कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप (आम आदमी पार्टी) के सांसद राघव चड्ढा सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल दोनों को हाल ही में मुंबई में बैक-टू-बैक स्पॉट किया गया था. पहले उन्हें एक साथ डिनर के लिए स्पॉट किया गया और उसके अगले दिन लंच पर ये जोड़ी साथ नजर आई थी. इसके बाद इनके डेटिंग रूमर्स सोशल मीडिया पर छाए गए. सिंगर-एक्टर हार्डी संधू ने भी परिणीति-राघव के रिश्ते पर मुहर लगाई थी. अब खबर आ रही है कि कपल सगाई करने वाला है.
कब है परिणीति-राघव की सगाई?
हिंटुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति और राघव जल्द ही सगाई करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अप्रैल के पहले हफ्ते में राघव से इंटीमेट फंक्शन में इंगेजमेंट करेंगी. हालांकि दोनों में से किसी ने या उनकी फैमिली ने इनकी इंगेजमेंट की ऑफिशियली कंफर्मेशन नहीं दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक के स्रोत से जानकारी मिली है कि “परिणीति-राघव अपनी इंगेजमेंट की तैयारी में पूरी तरह से शामिल हैं. वे अगले हफ्ते दिल्ली में सगाई कर रहे हैं. शुरुआत से ही, इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को काफी लो रखा है, और अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाते समय ये ही रिफ्लेक्ट करना चाहते हैं.”
इंटीमेट इंगेजमेंट करेंगी परिणीति-राघव
रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्र ने बताया, “ परिणीति-राघव की इंगेजमेंट सेरेमनी इंटीमेट होगी. दोनों के स्पेशल डे पर फैमिली मेंबर्स और उनके सर्किल से बहुत क्लोज फ्रेंड्स ही होंगे. परिणीति की कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ इंडिया में हैं ऐसे में वे परिणीति-राघव की सगाई में शामिल हो सकते हैं. परिणीति की कजिन सिस्टर मीरा कपूर भी सेरेमनी के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हर किसी का इतना बिजी शेड्यूल होता है, और परिणीति और राघव अपने परिवार की मौजूदगी में अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर ले जाने के लिए खुश हैं. ”
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए परिणीति-राघव
बीते दिन परिणीति और राघव को एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. इस दौरान परिणीति ऑल-ब्लैक लुक में नजर आई थीं वहीं राघव ने बेज कलर की शर्ट पहनी थी. वहीं रुमर्स ये भी हैं कि ये जोड़ा नई दिल्ली में सगाई करेगा. इन सबके बीच परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने 'चश्मिश' लिखा. जिसके बाद कई फैंस ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया और पूछा कि क्या यही वह नाम है जो राघव ने उनके लिए रखा है.
परिणीति वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति की लास्ट रिलीज फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ ऊंचाई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया था. वहीं अब परिणीति रियल लाइफ स्टोरीज पर बेस्ड दो प्रोजेक्ट्स ‘चमकिला’ और ‘कैप्सूल गिल’ में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें:-Bholaa Box Office Collection: पहले मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘भोला’, पांचवें दिन इतना किया कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)