Parineeti Raghav Wedding: प्रियंका चोपड़ा की मां ने दिखाई परिणीति और राघव चड्ढा की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की पहली झलक! देखें
Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी अटेंड करने प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा पहुंची हैं और उन्होंने हल्दी सेरेमनी की एक तस्वीर शेयर की है.
![Parineeti Raghav Wedding: प्रियंका चोपड़ा की मां ने दिखाई परिणीति और राघव चड्ढा की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की पहली झलक! देखें Parineeti chopra Raghav chadha haldi ceremony Pic Priyanka Chopra mother Madhu Chopra share photo Parineeti Raghav Wedding: प्रियंका चोपड़ा की मां ने दिखाई परिणीति और राघव चड्ढा की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की पहली झलक! देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/4068e07477b7679d6474f426e48a3bc21695486909137618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. 24 सितंबर को परिणीति-राघव एक दूजे के हो जाएंगे. इस शादी को अटेंड करने प्रियंका चोपड़ा तो उदयपुर नहीं पहुंचीं हैं लेकिन उनकी मां मधु चोपड़ा शरीक हो रही हैं. मधु चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिससे परी के फंक्शन की झलक मिली है.
इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए इस तस्वीर में मधु चोपड़ा शिमर आउटफिट में हैं और उन्होंने फूलों का बना मांग टीका लगा रखा है. आपको बता दें कि आज सुबह 11 बजे हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया था और शाम में मेंहदी सेरेमनी का आयोजन हुआ है.
परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा उनकी इंगेजमेंट में शामिल हुई थीं लेकिन शादी में वो शरीक नहीं हो पाई हैं. आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी छोटी बहन परिणीति को शादी की शुभकामनाएं दी हैं.
बाराती और घराती उदयपुर पहुंच चुके
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी में 24 सितंबर को होने वाली है. दुल्हा दुल्हन सहित सभी बाराती और घराती उदयपुर पहुंच चुके हैं. आज इस कपल की हल्दी सेरेमनी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ. ये शादी इतनी प्राइवेट है की एक भी झलक मुश्किल से ही मिल रही है. अब प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने इस कपल के हल्दी सेरेमनी की पहली तस्वीर दिखा दी है.
View this post on Instagram
द लीला पैलेस में हो रही सारे रस्में
परिणीति और राघव 24 सितंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. दोपहर को 1 बजे राघव की सेहराबंदी होगी. उसके बाद वह अपनी दुल्हनिया को लेने बोट के जरिए वेन्यू पर जाएंगे. शादी की सभी रस्मों का आयोजन उदयपुर के द लीला पैलेस में की जा रही है. शनिवार, 23 सितंबर से सभी रस्में शुरू हो चुकी हैं और रविवार को दोनों सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंध जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)