Parineeti Chopra Career: परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं. वो पति राघव चड्ढा के साथ समय बिताती नजर आती हैं. कुछ समय पहले दोनों को दिल्ली की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए देखा गया था. अब दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बातें की हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को शो आप की अदालत में एक साथ देखा गया. यहां पर परिणीति ने अपनी करियर लाइफ के बारे में बताया कि कैसे उन्हें पहली नौकरी मिली.
बॉलीवुड को लेकर परिणीति की ऐसी थी सोच
परिणीति से जब पूछा गया कि उनके पेरेंट्स उन्हें बैंकर बनाना चाहते थे. पढ़ने के लिए मैनचेस्टर भेजा और बहाना करके वापस आ गईं कि नौकरी नहीं मिली. इस पर परिणीति ने कहा- 'सच था ये. 2009 में मेरी ग्रेजुएशन हुई. लेकिन उस साल रिसेशन था और मुझे जॉब नहीं मिली. वीजा भी एक्सपायर हो गया था. मेरे अंदर पापा को बताने की हिम्मत नहीं थी. इसीलिए मैंने प्रियंका की मम्मी मधु चोपड़ा को फोन करके सब बताया और नौकरी ढूंढ़ने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि आजा.'
'मैं मुंबई आईं लेकिन मुझे कहीं भी जॉब नहीं मिली. फिर एक दिन मेरी बहन शूटिंग कर रही थीं, तो मैं यशराज फिल्म गई थी शूट देखने प्यार इंपॉसिबल की शूटिंग चल रही थी. तो मुझे लगा कि यहां भी नौकरी मिल सकती है और मैंने वहां अप्लाई किया और मुझे वहां जॉब मिल गई.'
प्रियंका को देखकर मन में स्टार बनने के सपने नहीं थे? इस पर उन्होंने कहा- 'सभी को ये ही लगता है कि मैं इंडिया इसीलिए आई थी. मैं बहुत पढ़ने वाली लड़की थी. मुझे बैंकर बनना था. मुझे लगता था कि बॉलीवुड वाले आसान सा काम करते हैं. एक्टर्स होते हैं, छाते के नीचे खड़े रहते हैं. दो लाइन बोलनी पड़ती हैं. बड़े पैसे कमाते हैं और फिर घर चले जाते हैं. ऐश ही ऐश है. हमें देखों कितनी मेहनत करते हैं. लेकिन मैं गलत थी.'
बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने लेडीज वर्सेस रिक्की बहल से डेब्यू किया था.