Parineeti-Raghav Wedding First Pic: अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिखे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, वेडिंग की पहली तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा- इस दिन का कब से इंतजार था!
Parineeti-Raghav Wedding Pics: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ऑफिशियली मैरिड कपल बन गए हैं. वहीं अब इस जोड़ी की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
![Parineeti-Raghav Wedding First Pic: अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिखे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, वेडिंग की पहली तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा- इस दिन का कब से इंतजार था! Parineeti Chopra Raghav Chadha Royal Wedding in Udaipur see pics Parineeti-Raghav Wedding First Pic: अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिखे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, वेडिंग की पहली तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा- इस दिन का कब से इंतजार था!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/4073fd5fc0402893b9bcd40a99ebcbba1695618091743119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti-Raghav Wedding: ये वीकेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा की बिग 'पंजाबी वेडिंग ऑफ द ईयर' के नाम रहा. परिणीति और राघव ने आखिरकार उदयपुर के लीला पैलेस में एक खूबसूरत समारोह में सात फेरे लिए. इस शादी में बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां शामिल हुईं. कपल के फैंस परिणीति-राघवल की की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली प्यारे कपल की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं.
परिणीति बोलीं- इस दिन का कब से इंतजार था
ये तस्वीरें शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा- ब्रेकफास्ट टेबल पर पहली बात बात करते हुए हमारा दिल को इस बारे में पता था. ...इस दिन का मुझे लंबे समय से इंतजार था. हम दोनों Mr and Mrs बनकर बहुत खुश हैं. एक दूसरे के बिना हम नहीं जी सकते. हमारा फॉरइवर अब शुरु होता है!
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी कीपहली तस्वीरें आई सामने
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने झीलों के शहर में इंटीमेट वेडिंग की है. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं.
परिणीति अपने बिग डे पर मनीष मल्होत्रा के बेज कलर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, साथ ही उतने ही खूबसूरत गहने भी थे जो उनके आउटफिट के साथ मैच कर रहे थे.
View this post on Instagram
इस बीच दूल्हे मिया राघव चड्ढा अपने मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा द्वारा डिजाइन की गई एक सबटल, एलीगेंट आइवरी कलर की ड्रेस में में बहुत अच्छे लग रहे थे. खूबसूरत तस्वीरों में यह जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है और उनसे नजरें हटाना मुश्किल है.
परिणीति-राघव की शादी में कईं दिग्गजों ने की थी शिरकत
बता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा की शादी में तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित तमाम राजनीति जगत से जुड़े दिग्गज कपल की शादी में पहुंचे थे. वहीं पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी बहन के साथ परिणीति की शादी में आई थीं. वहीं मनीष मल्होत्रा, भाग्यश्री सहित कई अन्य सेलेब्स भी परिणीति-राघव की खुशियों में शामिल हुए थे.
परिणीति-राघव ने मई में की थी सगाई
बता दें कि परिणीति और राघव ने काफी टाइम तक अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छिपाए रखा था. लेकिन जब ये जोड़ी कई बार एक साथ स्पॉट हुई तो इनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं. कपल को पहली बार मार्च में पैपराज़ी द्वारा एक साथ देखा गया था. इसके बाद राघव और परिणीति ने इस साल 13 मई को कपूरथला हाउस, नई दिल्ली में एक इंटीमेट फंक्शन में इंगेजमेंट की थी. परिणीति और राघव के सगाई समारोह में मनीष मल्होत्रा, प्रियंका चोपड़ा और कई पॉलिटिशियन शामिल हुए थे. हालांकि शादी में परिणीति की प्यारी मिमी दीदी यानी प्रियंका चोपड़ा शामिल नहीं हो सकीं लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बहन के लिए प्यारा मैसेज शेयर किया था.
यह भी पढ़ें: Charu Asopa-Rajeev Sen ने बेटी Ziana के साथ सेलिब्रेट किया डॉटर्स डे, एक्स-कपल को साथ देख फैंस बोले- 'फिर से ड्रामा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)