Parineeti Raghav Engagement Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और (आप) नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद जारी है. दरअसल, कपल की सगाई समारोह में अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी शिरकत की थी. ऐसे में कपल की सगाई में जत्थेदार के शामिल होने पर सवाल उठने लगे. इसके अलावा जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को ट्रोल भी किया जा रहा है. अब इस मामले में अब परिणीति चोपड़ा ने करारा जवाब दिया है.
परिणीति चोपड़ा ने जत्थेदार के साथ शेयर की फोटो
दरअसल, परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सगाई की अनसीन फोटोज़ की झलक दिखाई है, जिसमें वह मंगेतर राघव चड्ढा के साथ नजर आ रही हैं. इसके अलावा परिणीति ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ फोटो शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की है और सगाई समारोह में शामिल होने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया है. इस तरह एक्ट्रेस ने अपनी सगाई में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर हो रहे विवाद पर रिएक्शन दिया है.
परिणीति चोपड़ा ने लोगों को दिया करारा जवाब
पहली फोटो में देखा जा सकता है कि परिणीति और राघव, अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं. इसके अलावा परिणीति ने इंगेजमेंट सेरेमनी की और भी कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह मंगेतर राघव चड्ढा के साथ दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी का आशीर्वाद पाकर बहुत अच्छा लगा. हमारी सगाई में उनकी उपस्थिति हमारे लिए बहुत मायने रखती है.'
क्यों हो रहा जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर विवाद?
अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह 13 मई को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. कपूरथला हाउस में उनके एंटर होने का एक वीडियो भी सामने आया था. इसके बाद नेटिजेन्स सवाल उठाने लगे कि वह एक धार्मिक गुरु हैं और ऐसे में उन्होंने पॉलिटिशियन की सगाई में होना क्यों चुना जबकि कुछ दिनों पहले पंजाब में 'आप' सरकार के साथ कुछ मुद्दों को लेकर उनकी अनबन हुई थी.
इस दिन परिणीति और राघव ने की सगाई
गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में बीते 13 मई को धूमधाम से सगाई की है. इस इंगेजमेंट सेरेमनी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. जानकारी के अनुसार, सगाई के बाद अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस साल के अक्टूबर महीने में शादी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में अब रिलीज होगी 'द केरला स्टोरी', सुप्रीम कोर्ट ने हटाया बैन