Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा के हाथों में चढ़ा राघव चड्ढा के नाम की मेहंदी का गाढ़ा रंग, आलिया भट्ट की डिजाइन से है ये कनेक्शन!
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज 24 सितंबर को जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. इस बीच परिणीति की मेहंदी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो बेहद अलग लग रही है.
![Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा के हाथों में चढ़ा राघव चड्ढा के नाम की मेहंदी का गाढ़ा रंग, आलिया भट्ट की डिजाइन से है ये कनेक्शन! parineeti chopra raghav chadha wedding actress mehandi design went virat Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा के हाथों में चढ़ा राघव चड्ढा के नाम की मेहंदी का गाढ़ा रंग, आलिया भट्ट की डिजाइन से है ये कनेक्शन!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/d68920104db9bb6b464bb76a588605681695549389224851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आखिरकार आज 24 सितंबर को जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. हर तरफ जश्न का माहौल है. फैंस कपल को दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं.
परिणीति चोपड़ा के हाथों में लगी मेहंदी
इसी बीच दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीरें राघव और परिणीति की संगीत सेरेमनी की है, जहां दुल्हा-दूल्हन जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान परिणीति के हाथों में राघव के नाम की मेहंदी भी देखने को मिली.
एक्ट्रेस ने हैवी ब्राइडल मेहंदी को छोड़कर हल्के डिजाइन वाली मेहंदी को चुना है. परिणीति ने अपने हाथों पर बेहद सिंपल डिजाइन बनवाया है, जो काफी ट्रेंडी और यूनिक लग रहा है. याद दिला दें कि परिणीति से पहले आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में मिनिमल मेहंदी लगावाई थी. आलिया की मेहंदी काफी चर्चा में रही थी. परिणीति और आलिया की मेहंदी का डिजाइन काफी सिमिलर और कूल लग रहा.
निकल चुकी है बारात
बता दें कि अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए राघव चड्ढा होटल ताज पैलेस से निकल चुके हैं. वहीं सभी बाराती बोट पर सवार होकर होटल लीला पैलेस तक गए हैं. खबरों के अनुसार, आज 3.30 बजे कपल की जयमाला सेरेमनी होगी. वहीं शाम 4 बजे दोनों सात फेरे लेंगें और 6:30 तक परिणीति की विदाई होगी. वहीं रात में 8:30 बजे होटल लीला पैलेस में ही कपल की रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन होगा.
परिणीति-राघव के संगीत के फंक्शन में मचा धमाल
बता दें कि बीती रात कपल की संगीत पार्टी का आयोजन हुआ. इस दौरान पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से पूरे महफिल में जोश भर दिया. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां हर कोई जश्न में डूबा हुआ नजर आ रहा है. इस वायरल वीडियो में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी थिरकते हुए नजर आए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)