Parineeti Chopra Unknown Facts: उदयपुर के लेकसिटी फोर्ट में परिणीति चोपड़ा आज (24 सितंबर) राघव चड्ढा की हमसफर बन जाएंगी. दोनों इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए हैं. हर कोई इन दोनों के बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया से लेकर सर्च इंजन तक को खंगाल रहा है. हम आपको परिणीति चोपड़ा के बारे में 10 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो यकीनन आप नहीं जानते होंगे.
राष्ट्रपति से मिल चुका सम्मान
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि परिणीति चोपड़ा को राष्ट्रपति से सम्मान मिल चुका है. दरअसल, परिणीति पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज रहीं. उन्होंने 12वीं में टॉप किया था, जिसके चलते तत्कालीन राष्ट्रपति ने परिणीति को सम्मानित किया था.
इतनी पढ़ी-लिखी हैं परिणीति चोपड़ा
पढ़ाई में अव्वल रहने के लिए परिणीति को सिर्फ राष्ट्रपति से सम्मान नहीं मिला. उन्होंने काफी ज्यादा पढ़ाई भी की है. दरअसल, उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस, बिजनेस और इकॉनमिक्स से पढ़ाई की है.
जब नौकरी से निकाल दी गई थीं परिणीति
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि परिणीति चोपड़ा को एक बार नौकरी से निकाला गया था. हुआ यूं था कि एक्ट्रेस बनने से पहले परिणीति चोपड़ा बैंकिंग सेक्टर में जॉब करती थीं. हालांकि, कुछ समय बाद उनकी नौकरी चली गई थी.
यशराज बैनर ने बदली थी यशराज की किस्मत
बता दें कि परिणीति चोपड़ा पर किस्मत काफी ज्यादा मेहरबान रही. दरअसल, बैंकिंग की नौकरी जाने के बाद साल 2009 के दौरान जब परिणीति भारत लौटीं तो उन्हें डायरेक्ट यशराज बैनर में काम करने का मौका मिल गया.
रानी मुखर्जी की पीए भी रह चुकीं परिणीति
यशराज बैनर के लिए काम करने के साथ-साथ परिणीत चोपड़ा एक नामी-गिरामी एक्ट्रेस की पीए रह चुकी हैं. दरअसल, उन्होंने रानी मुखर्जी की पीए के रूप में भी काम किया था.
आवाज का जादू चलाने में भी माहिर
परिणीति चोपड़ा ट्रेंड शास्त्रीय संगीत गायिका हैं. वह अपनी आवाज का जादू हर किसी पर चला चुकी हैं. बता दें कि परिणीति ने दो फिल्मों में गाने गाए हैं. ये गाने 'माना के हम यार नहीं' और 'तेरी मिट्टी' हैं.
कॉम्पिटीटर ब्रैंड्स को कर चुकीं प्रमोट
आमतौर पर देखा जाता है कि बॉलीवुड सितारे किसी एक ब्रैंड को प्रमोट करते हैं, लेकिन परिणीति बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक ही समय में दो कॉम्पिटीटर ब्रैंड्स को प्रमोट किया.
इस गंदी आदत की शिकार हैं परिणीति
परिणीति चोपड़ा भले ही आलीशान जिंदगी जीती हैं और हर साल करोड़ों रुपये कमाते हैं, लेकिन वह एक गंदी आदत की भी शिकार हैं. दरअसल, परिणीति को अपनी उंगलियों के नाखूनों के आसपास की स्किन को दांतों से काटने की आदत है.
परिणीति को इस चीज से लगता है डर
रील लाइफ में परिणीति एक्शन दिखाने से भी पीछे नहीं हटतीं, लेकिन असल जिंदगी में वह एक चीज से काफी ज्यादा डर जाती हैं. दरअसल, हवाई सफर के दौरान परिणीति को काफी डर लगता है. होता यह है कि जहाज जब लैंड होता है, तब परिणीति काफी ज्यादा डर जाती हैं.