Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति और राघव चड्ढा की शादी अटेंड करने उदयपुर पहुंचे Arvind Kejriwal और Bhagwant Mann, देखें वीडियो
Parineeti Chopra Raghav Chadha: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी में शरीक होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उदयपुर पहुंच गए हैं.
Parineeti-Raghav Wedding: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी कर रहे हैं. इस कपल की शादी में शरीक होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उदयपुर पहुंच गए हैं.
View this post on Instagram
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सुरक्षाकर्मियों के साथ हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए. राजनीति के दो प्रमुख चेहरों ने भी उनके स्वागत के लिए घटनास्थल पर मौजूद पैपराज़ी की ओर हाथ हिलाया. कहने की जरूरत नहीं है, इन दोनों की मौजूदगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के खूबसूरत मौके को और बढ़ाएगी.
3 बजे जयमाला और 4 बजे होंगे फेरे
परिणीति और राघव 24 सितंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. दोपहर को 1 बजे राघव की सेहराबंदी होगी. उसके बाद वह अपनी दुल्हनिया को लेने बोट के जरिए वेन्यू पर जाएंगे. जहां 3 बजे जयमाला और 4 बजे फेरे होंगे. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
इस कपल की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. जब से परिणीति और राघव की सगाई हुई है तब से फैंस जानना चाहते थे कि ये कपल शादी कब करने वाला है. अब आखिरकार वो दिन आ ही गया है. 24 सितंबर को परिणीति-राघव एक दूजे के हो जाएंगे.
ताज लीला पैलेस में आएगी बारात
राघव और परिणीति का शादी समारोह 24 सितंबर को राघव की सेहराबंदी के साथ शुरू होगा और उसके बाद ताज लीला पैलेस में बारात आएगी. दोपहर 3.30 बजे जयमाला होगी, उसके बाद शाम 4 बजे फेरे होंगे और शाम 6 बजे विदाई होगी.
लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी पहली मुलाकात
परिणीति-राघव की शादी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. लेक के बीच में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किये जायेंगे. यहां जेटी (नाव तक बना प्लेटफार्म) पर भी स्पेशल सिक्योरिटी फोक्स की तैनाती की गई है. बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की दोस्ती लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी.