Parineeti Raghav Wedding Live: कल शादी के बंधन में बंध जाएंगे परिणीति-राघव, भगवंत मान संग अरविंद केजरीवाल पहुंचे उदयपुर
Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Live: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही एक-दूसरे के होने वाले हैं. आज से शादी की रस्में शुरू हो जाएगीं और कल दोनों सात फेरे लेंगे.
LIVE
![Parineeti Raghav Wedding Live: कल शादी के बंधन में बंध जाएंगे परिणीति-राघव, भगवंत मान संग अरविंद केजरीवाल पहुंचे उदयपुर Parineeti Raghav Wedding Live: कल शादी के बंधन में बंध जाएंगे परिणीति-राघव, भगवंत मान संग अरविंद केजरीवाल पहुंचे उदयपुर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/23/f9dd667ad2638f4c3287b4ef453ec66d1695434954008355_original.jpeg)
Background
प्रियंका चोपड़ा की मां ने दिखाई परिणीति और राघव चड्ढा की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की पहली झलक!
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी को अटेंड करने प्रियंका चोपड़ा तो उदयपुर नहीं पहुंचीं हैं लेकिन उनकी मां मधु चोपड़ा शरीक हो रही हैं. मधु चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिससे परी के फंक्शन की झलक मिली है.
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे. राघव और परिणीति कल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. धीरे-धीरे सभी मेहमान पहुंच रहे हैं.
View this post on Instagram
परिणीति-राघव के वेडिंंग वेन्यू की इनसाइड वीडियो हो रही वायरल
परिणीति और राघव कल यानी 24 सितंबर को फाइनली सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे. फिलहाल कपल के प्री वेडिंग फंक्शनंस चल रहे हैं इस बीच सोशल मीडिया पर कपल के वेडिंग वेन्यू की वीडियो भी वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
बीएफएफ सानिया मिर्जा ने परिणीति को दी 'बड़ी वाली झप्पी'
उदयपुर में राघव चड्ढा के साथ परिणीति चोपड़ा की शादी से एक दिन पहले, होने वाली दुल्हन को अपनी बीएफएफ सानिया मिर्जा से बेस्ट विशेज मिली हैं. पूर्व टेनिस खिलाड़ी परिणीति के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं, सानिया ने शनिवार दोपहर को एक पोस्ट के साथ किल दिल स्टार के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर अपलोड की. इसमें लिखा था, "बधाई हो खूबसूरत लड़की. तुम्हें सबसे बड़ी झप्पी देने की मेरी बारी है."
परिणीति-राघव की शादी में शामिल होने के लिए आप सांसद संजय सिंह पहुंचे उदयपुर
परिणीति और राघव की शादी में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह उदयपुर पहुंच गए हैं. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, “मैं राघव और परिणीति को उनके जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए बधाई देता हूं. भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें. शादी समारोह आज और कल आयोजित किए जाएंगे और सभी को आमंत्रित किया जाएगा.''
#WATCH | On the wedding of AAP MP Raghav Chadha and actor Parineeti Chopra, AAP MP Sanjay Singh says, "I congratulate Raghav and Parineeti on the new chapter of their lives. May God fulfil all their wishes. Today and tomorrow is the wedding ceremony and all the people will join… pic.twitter.com/8aytevXR0I
— ANI (@ANI) September 23, 2023
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)