Parineeti-Raghav Wedding: 90s की थीम पर संगीत, मेहमानों को दिए कैसेट, Parineeti ने अपने हाथों से गेस्ट्स के लिए लिखे कस्टमाइज्ड वेलकम मैसेज
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की संगीत सेरेमनी 90s की थीम पर बेस्ड थी. कपल ने फंक्शन में शिरकत करने वाले सभी मेहमानों का वेलकम खास कस्टमाइज्ड कैसेट देकर किया.
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कुछ ही देर में एक-दूजे के हो जाएंगे. राघव चड्ढा होटल ताज पैलेस से अपनी दुल्हनिया परिणीति की बारात लेकर निकल चुके हैं. राघव सजी-धजी बोट से होटल लीला पैलेस पहुंचे हैं. थोड़ी ही देर में कपल एक-दूसरे को जयमाला पहनाएगा और फिर पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेगा. इस बीच परिणीति और राघव की संगीत नाइट से जुड़ी अपडेट्स सामने आ रही हैं.
परिणीति और राघव की संगीत सेरेमनी 90s की थीम पर बेस्ड थी. कपल ने फंक्शन में शिरकत करने वाले मेहमानों का खास अंदाज में स्वागत किया. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संगीत सेरेमनी में आने वाले गेस्ट्स का वेलकम उनके नाम वाले कस्टमाइज्ड कैसेट से किया गया, जिनमें खुद दुल्हन परिणीति ने उनके लिए खास मैसेज लिखा था. यह मैसेज मेहमान के बारे में बताता था कि वाकई में वो कैसे हैं.
आउट हुआ परिणीति-राघव का संगीत नाइट लुक
संगीत नाइट में पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने अपनी आवाज से महफिल की शोभा बढ़ाई. इस दौरान कपल ने खूब डांस किया और इस बात की जानकारी खुद नवराज हंस ने पैपराजी से बात करते हुए दी. वहीं सिगर ने अपने इंस्टाग्राम पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ अपनी दो तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें कपल का संगीत नाइट लुक आउट हो गया. हालांकि बाद में नवराज ने वो तस्वीरें डिलीट कर दीं.
सिल्वर शिमरी लहंगे में खूबसूरत लगीं परिणीति
अपनी संगीत नाइट में परिणीति चोपड़ा सिल्वर शिमरी लहंगे में दिखाई दीं. मैचिंग जूलरी के साथ खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं राघव चड्ढा ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. अपनी संगीत नाइट के लिए उन्होंने ब्लैक टक्सीडो सूट पहना जिसमें वे बेहद स्मार्ट लग रहे थे.
ये भी पढ़ें: इस हिट फिल्म के लिए Shahid Kapoor को नहीं मिली फूटी-कौड़ी! एक्टर ने कहा- 'वो मुझे afford नहीं कर सकते थे तो...'