Parineeti Raghav Wedding: संगीत सेरेमनी की पहली तस्वीर आई सामने, लहंगे में खूबसूरत लगीं Parineeti Chopra तो सूट-बूट में Raghav Chadha भी खूब जंचे
Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: परिणीति और राघव की संगीत सेरेमनी में पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने अपनी परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा दिए थे. अब सिंगर ने कपल के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं.
![Parineeti Raghav Wedding: संगीत सेरेमनी की पहली तस्वीर आई सामने, लहंगे में खूबसूरत लगीं Parineeti Chopra तो सूट-बूट में Raghav Chadha भी खूब जंचे Parineeti Chopra Raghav chadha wedding sangeet ceremony first photo navraj hans shared Parineeti Raghav Wedding: संगीत सेरेमनी की पहली तस्वीर आई सामने, लहंगे में खूबसूरत लगीं Parineeti Chopra तो सूट-बूट में Raghav Chadha भी खूब जंचे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/8e32d67b591fc6890c9f55bcca5446501695533675902646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज एक-दूजे के हो जाएंगे. दोनों उदयपुर के होटल लीला पैलेस में आज पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे. शादी से पहले कपल की हल्दी, मेहंदी और संगीत का फंक्शन था. फैंस दूल्हा-दुल्हन के लुक को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है.
संगीत सेरेमनी में पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने अपनी परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा दिए थे. अब सिंगर ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ दो तस्वीरें शेयर कर उनकी झलक दिखाई है. तस्वीरों में परणीति और राघव की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. हालांकि कुछ देर बाद ही नवराज ने अपने इंस्टाग्राम से ये फोटोज डिलीट कर दीं.
शिमरी लहंगे में हसीन लगीं परिणीति, राघव भी नहींं दिखे किसी से कम
परिणीति चोपड़ा ने अपनी संगीत सेरेमनी के लिए डिजाइनर सिल्वर शिमरी लहंगा पहना. इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग जूलरी और बैंगल्स भी पेयर किया. खुले बालों में परिणीति बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं परिणीति के होने वाले दूल्हे राघव चड्ढा भी किसी से कम नहीं लग रहे थे. ब्लैक टक्सीडो सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
तस्वीरों में दिखी परिणीति के हाथ पर राघव के नाम की मेहंदी
तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा के हाथ पर रची राघव के नाम की मेहंदी भी दिखाई दे रही है. परिणीति ने अपनी शादी के लिए बेहद सिंपल मेंहदी का डिजाइन चुना है. हालांकि तस्वीरों में उनकी मेहंदी का रंग काफी गहरा नजर आ रहा है. हालांकि अब सिंगर नवराज हंस ने ये फोटोज डिलीट कर दी है.
परिणीति-राघव की शादी में तस्वीरें-वीडियोज बनाने पर रोक
बता दें कि परिणीति-राघव की शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शादी में तस्वीरें और वीडियोज बनाने पर पाबंदी है. मेहमानों और स्टाफ के फोन के कैमरों पर टेप लगाया गया है ताकि को वीडियो न बना सके और न तस्वीरें ले सकें.
पंजाबी गाने पर थिरके पंजाब के सीएम मान
इससे पहले एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें नवराज हंस स्टेज पर परफॉर्मेंस देते दिखाई दिए थे. उनके गाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी थिरकते हुए देखा गया था.
View this post on Instagram
1 बजे से शुरू होंगी रस्में
1 बजे राघव की सेहराबंदी होगी और इसी समय पर परिणीति की चूड़ा सेरेमनी की भी रस्म होगी. राघव 2:30 बजे बोट पर बैठकर अपनी दुल्हनिया परिणीति को लेने जाएंगे. 3:30 बजे जयमाला होगी और 4 बजे कपल पंजाबी रीति-रिवाज से फेरे लेंगे. आज रात ही परिणीति-राघव का वेडिंग रिसेप्शन भी होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)