Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा की शादी का पहला वीडियो आया सामने, राघव चड्ढा को देख ऐसे चिल्ला पड़ी थीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो
Parineeti-Raghav Wedding Video: परिणीति चोपड़ा ने अपने वेडिंग डे का एक वीडियो शेयर किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा. यह एक म्यूजिकल वीडियो है जिसमें परिणीति ने खुद राघव के लिए गाना गाया है.
![Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा की शादी का पहला वीडियो आया सामने, राघव चड्ढा को देख ऐसे चिल्ला पड़ी थीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding video posted by actress sing song oo piya for husband see beautiful glimpses of couple Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा की शादी का पहला वीडियो आया सामने, राघव चड्ढा को देख ऐसे चिल्ला पड़ी थीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/94502224e2251e25daa65f3d7f54de681695990332925646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti-Raghav Wedding Video: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का पहला वीडियो सामने आ गया है. एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वेडिंग डे का खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है. खास बात यह है कि यह एक म्यूजिकल वीडियो है जिसमें परिणीति ने खुद राघव के लिए गाना गाया है.
बता दें कि परिणीति और राघव ने अपनी शादी और उससे जुड़े सभी फंक्शन्स को बेहद प्राइवेट रखा था. किसी को भी शादी की क्लिप्स या फोटोज क्लिक करने की इजाजत नहीं थी. हालांकि शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीरें पोस्ट की थीं. वहीं अब परिणीति ने अपने वेडिंग डे का एक वीडियो शेयर किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
अपनी बारात देखकर चीखती दिखीं परिणीति
परिणीति चोपड़ा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं. अपनी शादी के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए खुद एक गाना 'ओ पिया' गाया है. वीडियो की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस छिपकर को राघव चड्ढा को देख खुशी से चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. अपनी बारात देख परिणीति राघव को पुकारती दिखाई देती हैं. परिणीति चीखते हुए कहती हैं, 'ओह माय गॉड, इट्स हैपनिंग.' इसके अलावा परिणीति को राघव से छिपते हुए भी देखा जा सकता हैं. अपने दूल्हे से छिपते हुए एक्ट्रेस कहती है- 'वो सिर्फ मुझे देख रहे हैं, डोन्ट मूव.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने किया फ्लाइंग किस
इस वीडियो में परिणीति को जयमाला के लिए राघव चड्ढा की तरफ आते देखा जा सकता है. इस दौरान जहां परिणीति उन्हें फ्लाइंग किस देती हैं तो वहीं राघव इशारे से उन्हें कहते हैं कि वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में कपल के फेरे और सिंदूरदान की झलकियां भी दिखाई गई हैं. इस दौरान राघव को अपनी दुल्हनिया के माथे पर किस कर करते देखा जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)