Parineeti Chopra परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंची मालदीव, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें उन्हें अपने परिवार संग काफी मस्ती करते देखा गया. वहीं वह इस ट्रिप के दौरान किसी खास पर्सन को मिस करती भी दिखाई दी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. वह अक्सर अपने लुक्स और फैशन सेन्स की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उन्हें मालदीव ट्रिप पर अपने माता-पिता, नीना और पवन चोपड़ा और अपने भाई शिवांग चोपड़ा के साथ देखा जा सकता है.
ट्रिप के दौरान भाई की आई याद
परिणीति चोपड़ा की तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि उन्होंने अपनी ट्रिप के दौरान काफी मस्ती की है. इसके साथ ही वह अपने किसी खास को काफी मिस भी करती दिखी. उन्होने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि वह अपने दूसरे भाई सहज को काफी मिस कर रही थी. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीरों में परिणीति को काफी मस्ती करते देखा गया. इस दौरान उन्होंने पानी, रेत, समुद्र के किनारे, समुद्र तट पर अपनी एक पोज़ भी शेयर की है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. परिणीति की शेयर की गई एक तस्वीर में उन्हें सन बाथ लेते भी देखा जा सकता है. फिलहाल उनकी शेयर की गई तस्वीरों को देख कर लगता है कि उनका यह मालदीव ट्रिप काफी शानदार रहा है और इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ काफी मस्ती भी की है.
अनिल कपूर के साथ करेंगी फिल्म
हाल ही में फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के 8 साल पूरे होने के मौके पर परिणीति चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ-साथ ऋषि कपूर को भी याद किया था. परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शुद्ध देसी रोमांस फिल्म के कुछ शॉट्स को दिखाया गया था. इनमें सुशांत सिंह राजपूत, ऋषि कपूर, परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर नजर आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में साइना में दिखी थीं और अब वो अनिल कपूर के साथ फिल्म करने जा रही हैं. जिसका टाइटल है एनिमल. 2022 में ये फिल्म रिलीज हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Katrina Kaif के साथ रोके की खबर पर परिवार ने मांग ली थी Vicky Kaushal से मिठाई, एक्टर ने दिया था ये जवाब
Haryanvi Song: हरियाणवी छोरी Sapna Choudhary का देसी और धाकड़ अंदाज फैन्स को बना रहा दीवाना