Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra ने तोड़ी चुप्पी, शर्माते हुए दिया ये रिएक्शन
Parineeti Chopra On Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आप नेता राघव चड्ढा के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एक्ट्रेस ने शर्माते हुए अपनी शादी की खबर पर रिएक्शन दिया.
![Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra ने तोड़ी चुप्पी, शर्माते हुए दिया ये रिएक्शन Parineeti Chopra reacted on marriage with Raghav Chadha watch her video Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra ने तोड़ी चुप्पी, शर्माते हुए दिया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/9333b7fc7480866131044235e8627a0a1680060359895454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Chopra On Marriage With Raghav Chadha: बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता कोई नया नहीं है. कई सेलिब्रिटीज ने फिल्मी सितारों को छोड़ नेता से शादी की. स्वरा भास्कर के बाद परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी घर बसाने के लिए एकदम तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जल्द ही AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ शादी करने जा रही हैं. यूं तो शादी की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, अब शादी की खबरों पर परिणीति चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है.
राघव चड्ढा संग शादी की खबर पर परिणीति का रिएक्शन
बीती रात यानी 28 मार्च 2023 को परिणीति चोपड़ा को शादी की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया. एक्ट्रेस ने राघव चड्ढा संग अपनी शादी पर कुछ बयान तो नहीं दिया, लेकिन उनकी शरमाती मुस्कुराहट ने इस सवाल का जवाब दे दिया. शादी का सवाल सुनकर परिणीति शर्म से लाल हो रही थीं. उनकी आंखों में भी चमक देखी जा सकती है. एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस व्हाइट हाईनेक के साथ ब्लैक कोट-पैंट में गॉर्जियस लग रही थीं.
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई!
खबर आ रही है कि परिणीति ने राघव से सगाई भी कर ली है. आप सांसद संजीव अरोड़ा ने तो रूमर्ड कपल को बधाई तक दे दी. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए संजीव ने लिखा था, “मैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देता हूं. दोनों प्यार, खुशी और कंपैनियनशिप के साथ ब्लेस रहें. मेरी शुभकामनाएं हैं.” संजीव के इस ट्वीट के बाद कंफर्म माना जा रहा था कि दोनों वाकई एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ बिताने वाले हैं.
परिणीति और राघव के रिश्ते की खबरें तब सामने आईं, जब दोनों लगातार दो बार डिनर और लंच डेट पर साथ नजर आए. उनकी केमिस्ट्री से कयास लगने शुरू हो गए कि वे डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि, लोगों को दोनों की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.
यह भी पढ़ें- असली और नकली जूते में फर्क भूलीं Kareena Kapoor, शू-शेप केक काटते डरीं ‘बेबो’, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)