राघव चड्ढा संग डेटिंग की खबरों पर परिणीति चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, आखिर क्या बोल गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस
Parineeti Chopra-Raghav Chadha: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का नाम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच आप लीडर राघव चड्ढा के साथ डेटिंग रूमर्ड पर परिणीति ने इशारों ही इशारों में चुप्पी तोड़ी है.
![राघव चड्ढा संग डेटिंग की खबरों पर परिणीति चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, आखिर क्या बोल गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस Parineeti Chopra Reacts on dating Rumours with aap leader Raghav Chadha read here राघव चड्ढा संग डेटिंग की खबरों पर परिणीति चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, आखिर क्या बोल गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/a96bfcaeace7f8188b4aa3d83b79675d1681830594492453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti Chopra On Dating Rumours: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में परिणीति चोपड़ा का उनके फिल्मी करियर की जगह पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बना हुआ है. बीते समय में परिणीति चोपड़ा को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ स्पॉट किया गया है. तब से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच अब परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा को लेकर बिना नाम लिए डेटिंग रूमर्ड पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि किस तरह से लोग उनकी पर्सनल लाइफ को ज्यादा दिलचस्प हो गए.
डेटिंग रूमर्ड पर खुलकर बोलीं परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा को कुछ समय पहले एक साथ डिनर पर स्पॉट किया गया. इसके बाद परिणीति चोपड़ा और राघव एयरपोर्ट पर भी एक साथ नजर आए थे. तब से इन अफवाहों को बाजार काफी गर्म है परिणीति राघव को डेट कर रही हैं. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इनकी शादी भी होने वाली है. इस बीच अब परिणीति चोपड़ा ने लाइफस्टाइल एशिया को बताया है कि-
'मीडिया के जरिए मेरी लाइफ पर चर्चा करने और कभी-कभी बहुत ज्यादा पर्सनल होने के कारण लाइन पार करने के बीच एक पतली रेखा है, या अपमानजनक मान लीजिए. यदि ऐसा होता है तो मैं स्पष्ट करुंगी कि क्या कोई धारणा बन रही है. यदि ये साफ करना जरूरी नहीं तो मैं बिल्कुल भी नहीं करूंगी.' हालांकि इस दौरान परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उनके बयान से अनुमान लगाया जा सकता है कि वह किस मसले पर बात कर रही हैं.
Parineeti Chopra, Raghav Chadha All Smiles As They Get Papped At Mumbai Airport Amid Wedding Rumours.@ParineetiChopra @raghav_chadha #parineetichopra #RaghavChadha #parineeti #raghav_chaddha #wedding pic.twitter.com/2tNBZsQsi6
— Shreya Dubey 🌸 (@shreyad21) April 2, 2023
खूब वायरल हुए परिणीति चोपड़ा और राघव के फोटो-वीडियो
हाल ही में जब परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा के साथ स्पॉट किया गया तो हर कोई हैरान हो गया. हर कोई इन दोनों को लेकर अलग-अलग तरह की बातें करने लगा. तो वहीं लगातार परिणीति और राघव का एक साथ नजर आना भी अफवाहों को आगे बढ़ाता गया. इस बीच परणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुए.
यह भी पढ़ें- 'सेम सेक्स मैरिज जरूरत है क्राइम नहीं', Vivek Agnihotri ने समलैंगिक विवाह के समर्थन में दिया बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)