बॉलीवुड सेलेब्स पर भी इन दिनों वेब सीरीज का बुखार सिर चढ़ने लगा है और वो भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने में कोई परहेज नहीं करना चाहते. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने कहा है कि उन्हें वेब सीरीज करने में हिचक नहीं है और उन्हें कुछ दिलचस्प ऑफर्स मिले हैं.

परिणीति चोपड़ा ने कहा कि कलाकारों के पास कंटेंट को चुनने के लिए बहुत सारे ऑपशन हैं . एक पब्लिक कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे कार्यक्रमों के लिए बहुत दिलचस्प सामग्री मिल रही है. मेरे पास तीन-चार कार्यक्रमों की पेशकश है लेकिन मैं उनमें से कौन सा कार्यक्रम करूंगी या कोई कार्यक्रम करूंगी भी या नहीं, मैं नहीं जानती हूं.’’

जेनिफर लोपेज ने ब्वॉयफ्रेंड एलेक्स रोड्रिगेज संग सगाई की



उन्होंने कहा, ‘‘ आप योजना नहीं बना सकते हैं. जब आप योजना बनाते हैं तो ईश्वर आप पर हंसते हैं. फिल्म उद्योग भी हंसता है. चीजें हर दिन बदलती हैं, लेकिन यह इसकी खूबसूरती है.’’

बीते कुछ दिनों से लगातार खबरें थी कि परिणीति चोपड़ा बाहुबली के निर्देशक एसएस राजमौली के साथ एक फिल्म करने वाली हैं. इन खबरों पर बयान देते हुए कहा कि उनके पास फिलहाल कुछ बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट्स आए हैं लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. साथ ही परिणीति ने कहा कि वो अपने आने वाले प्रोजेक्टस की अनाउंसमेंट इसी हफ्ते कर सकती हैं.

निक जोनास के परिवार के इस सदस्य को शादी से पहले बिल्कुल पसंद नहीं थीं प्रियंका चोपड़ा

इस साल परिणीति चोपड़ा तीन फिल्मों में नजर आएंगी. इनमें ‘केसरी’, ‘संदीप, ‘पिंकी फरार’ और ‘जबरिया जोड़ी’ शामिल है. अभिनेत्री की इस साल दो फिल्में रिलीज होनी थी लेकिन ‘संदीप और पिंकी फरार’ भी इसमें शामिल हो गई.